Ghaziabad Suicide Case : सुसाइड नोट में लिखा- फ्लोर 24, डेथ कन्फर्म, आखिर ये कैसे हो गया, 23वीं मंजिल से छलांग

अब पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल पर जांच कर रही है. सोसाइटी के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. मृतक की पहचान नव खन्ना उर्फ कविश के रूप में हुई है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद की सबसे पॉश माने जाने वाली एटीएस एडवांटेज सोसाइटी में 12वीं क्लास के एक स्टूडेंट की 23वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई, छात्र को जब अस्पताल पहुंचाया गया तो उसकी जेब से एक नोट मिला, इसमें लिखा था ‘आई फियर कि सुसाइड फेल न हो जाए, फ्लोर 24, डेथ कन्फर्म’.

अभी 12वीं का रिजल्ट भी नहीं आया :

इंदिरापुरम थाना इलाके के नीतिखंड-3 में रहने वाले 17 साल के नव खन्ना उर्फ कविश ने इसी साल 12वीं का एग्जाम दिया था, अभी उसका रिजल्ट आना बाकी है.जान लें कि यह घटना उस वक्त हुई, जब नव खन्ना और उसके दो दोस्त 24वें फ्लोर की टेरिस पर खड़े होकर मोबाइल से फोटोग्राफी कर रहे थे.

इतनी रात को 24 वें फ्लोर पर क्या कर रहा :

चारों दोस्त 24वें फ्लोर पर पहुंच गए. फिर रात करीब पौने 9 बजे नव खन्ना 23वें फ्लोर से नीचे गिर गया, पुलिस उसको लेकर शांति गोपाल हॉस्पिटल पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दरअसल, गुरुवार देर शाम नव अपने दोस्त ईशान और कार्तिक साथ एटीएस एडवांटेज सोसाइटी में आया, यहां पर 21 नंबर टॉवर में उनका दोस्त प्रणय रहता है.

कोन से फ्लोर से कूदा नव :

अब टेरिस पर नव खन्ना सहित ईशान और कार्तिक बचे थे, इन दोनों ने बताया कि प्रणय के जाने के बाद नव ये कहकर नीचे चला गया कि वो अभी थोड़ी देर में आ रहा है. वो 24वें से 23वें फ्लोर पर आया और बालकनी से नीचे कूद गया, उसके गिरने की तेज आवाज आई. इस मामले में एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि आरडब्ल्यूए और सिक्योरिटी से खबर मिलते

इंदिरापुरम थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीUPSC CSE Prelims Exam : हो रही है टेंशन UPSC प्रीलिम्स परीक्षा की तो इन 4 तरीकों से दूर करें स्ट्रेस और उसके दोस्तों से पूछताछ की. दोस्तों ने बताया कि वे सभी 24वें फ्लोर टेरिस पर मोबाइल से फोटोग्राफी कर रहे थे, इसके बाद एटीएस सोसाइटी में रहने वाला प्रणय अपने फ्लैट में चला गया.

सुसाइड नोट की लिखावट :

पुलिस की एक टीम सोसाइटी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे अहम सवाल यह है कि क्या नव खन्ना सुसाइड करने के उद्देश्य से ही बिल्डिंग की छत पर गया था और क्या पहले से ही सुसाइड नोट लिखकर आया था.एसीपी ने आगे बताया कि पुलिस जब छात्र को शांति गोपाल हॉस्पिटल में लेकर पहुंची,

तो वहां उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला. शुरुआती जांच में ये मामला खुदकुशी का मालूम हो रहा है. सुसाइड नोट की लिखावट को मैच कराया जा रहा है. बाकी अन्य प्वाइंट्स पर भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े : UPSC CSE Prelims Exam : हो रही है टेंशन UPSC प्रीलिम्स परीक्षा की तो इन 4 तरीकों से दूर करें स्ट्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *