Smartphone Cooling : गर्मियों में कैसे रखें फोन को कूल-कूल? भूलकर भी न करे ये गलतियां

देशभर में पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जो लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है. इसके अलावा हमारे लिए इस वक्त एक और मुसीबत खड़ी हो गई है और वो स्मार्टफोन को चार्ज करना और यूज करना…ऐसे में आपके लिए एक बड़ा काम फोन को ठंडा रखना है.

यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके फोन को ठंडा रखने में मदद करेंगे. सबसे पहला काम यही है कि बेवजह हर वक्त आप अपने फोन का इस्तेमाल न करें. जब जरूरत हो तब ही अपने फोन का यूज करें. जब भी फोन पर बात करें तो स्पीकर चेहरे के सामने न लगाएं क्योंकि ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

ओवरचार्जिंग दूसरी ऐसी चीज है, जिसे आपको नहीं करनी है. इसके अलावा फोन की बैटरी को हमेशा 30 फीसदी से नीचे भी न जानें दें. इस तरह दोनों ही चीजें आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं. कम बैटरी में फोन यूज करने से यह गर्म हो जाता है.

फोन को हमेशा सीधे धूप में यूज नहीं करना है. अगर आप फोन को सीधे धुप में चलाते हैं तो फोन अपनी ब्राइटनेस कम कर देता है. कभी-कभी तो Camera और flashlight के यूज पर भी रोक लगा देता है. ज्यादा ब्राइटनेस, कैमरा और फ्लैशलाइट का यूज काफी हीट जेनेरेट करते हैं. इसके साथ ही जब भी आप अपने फोन को चार्ज करें तो हमेशा कवर हटाकर करें ताकि फ़ोन में हीट ट्रैप न हो.

Smartphone में Wireless चार्जिंग की जगह Wired चार्जिंग का इस्तेमाल करें. कभी भी दूसरे चार्जर से अपने फोन को चार्ज न करें. अगर फोन पुराना है तो उसकी Battery भी खराब हो सकती है जिस वजह से फोन गर्म हो सकता है या फिर Slow Charge होता है. ऐसे में फोन गर्म हो जाए तो उसे ठंडा होने का समय दें.

इसके साथ ही आप स्क्रीन की ब्राइटनेस हमेशा कम करके रखें. गाड़ी चलाते समय लोकेशन के लिए GPS, Wi-Fi या मोबाइल डेटा का इस्तेमाल होता है. इन सबको एक साथ इस्तेमाल करने से भी फोन गर्म हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि फोन गाड़ी में ठंडी हवा के पास रखें.

एक चीज ध्यान देने वाली यह भी है कि डिवाइस को चार्जिंग के वक्त इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर आप को इस तरह यूज कर सकते हैं तो आपके सामने परेशानी खड़ी हो सकती है इसलिए आपको चार्जिंग के दौरान डिवाइस को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़े : Traffic Police Use AC Helmet : ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए आया ये AC Helmet, कड़ी धूप में देगा राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *