Shah Rukh Khan : UK में चला शाहरुख खान के इस गाने का जादू, बना सबसे ज्यादा पसंद किए जाना वाला song

बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं जो विदेश तक फैली हुई है. इसी बीच उनके फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज आई है, जिसने उनको खुश कर दिया है.

दरअसल, बीबीसी के एशियाई नेटवर्क ने ऑडियंस को 50 दावेदारों की लिस्ट में से 90 के दशक का बेस्ट बॉलीवुड गाना चुनने के लिए इनवाइट किया, जिसमें यूके का सबसे पसंदीदा गाना शाहरुख खान का निकला.  जी हां, बीबीसी की कराई गई इस वोटिंग में शाहरुख खान और काजोल के ब्लॉकबस्टर सदाबहार फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का गाना ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ यूके का सबसे पसंदीदा 90 के दशक का बॉलीवुड गाना बना.

इस फिल्म का डायरेक्शन इंडस्ट्री के बेस्ट डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने किया था और ये फिल्म साल 1995 में सिनेमाघरों में आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इसी फिल्म से प्यार की नई परिभाषा दर्शकों के सामने रखी थी. आज भी इस फिल्म को बहुत पसंद की जाती है. 

यूके की पहली पसंद :

हालांकि, इस फिल्म में कई सारे गाने हैं, जिनको खूब पसंद किया जाता है. फैंस आज भी इस फिल्म के गानों को सुनना और इन पर रील्स बनाना पसंद करते हैं. ऐसे में DDLJ के रोमांटिक गाने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ ने ये बड़ी उपलब्धि को हासिल कर किंग खान के फैंस को खुश कर दिया है.

स्टेशन के प्रसेंटर हारून रशीद, निकिता कांडा, गगन ग्रेवाल और नादिया अली के साथ-साथ इंडस्ट्री एक्सपर्ट असीम बर्नी, अमृता तन्ना और करण पंगाली के एक पैनल ने शॉर्टलिस्ट का चयन किया, जिसमें इस गाने को चुना गया. 

फिल्म आज भी दिखाई जाती है :

इस गाने को कुमार सानू और महान गायिका लता मंगेशकर ने गाया है. बता दें, शाहरुख खान और काजोल की ये डीडीएलजे आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे लंबी चलने वाली फिल्म है, जिसको आज भी मुंबई के प्रतिष्ठित मराठा मंदिर थिएटर में हर दिन दिखाई जाती है.

फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल पर आधारित है, जो लंदन में रहने वाले भारतीय हैं, जो जहां ‘राज’ (शाहरुख खान) को ‘सिमरन’ (काजोल) से प्यार हो जाता है और वो अपने प्यार को पाने के लिए भारत तक आ जाता है, जहां वो सिमरन के परिवार वालों के मन में जगह बनाकर अपने प्यार को पा ही लेते हैं. 

ये भी पढ़े : Mutual Funds SIP में पहली बार कर रहे है निवेश ,तो इन बात का रखे खास ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *