Rupee vs Dollar Today: घरेलू बाजारा के सकारात्मक रुख और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने के बीच शुरुआती कारोबार में बुधवार को रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 83.22 पर रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव से भारतीय मुद्रा पर असर पड़ा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.20 पर खुला और फिर 83.22 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में तीन पैसे की बढ़त है।
ये भी पढ़ें Gold-Silver Price Update: सोना-चांदी की कीमतों में तेजी, जानें क्या है आज गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट दाम
मंगलवार को रुपया 83.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.77 पर रहा। इसके साथ ही वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 87.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,005.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
WhatsApp group | click hare |