Reliance Jio Freedom Offer : अंबानी का धमाकेदार ऑफर, नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर हजार रुपये की छूट

अगर आप नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने का विचार कर रहे हैं, तो रिलायंस जियो का फ्रीडम डे ऑफर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इस ऑफर के तहत नए JioAirFiber यूजर्स को नए कनेक्शन पर 1,000 रुपये के इंस्टॉलेशन शुल्क की छूट के माध्यम से 30% की छूट मिलेगी. अभी तक 3 महीने के प्लान के लिए यूजर्स को 3,121 रुपये (2121 रुपये प्लान के लिए + 1000 रुपये इंस्टॉलशन चार्ज) देने होते थे. लेकिन, इस Jio Freedom Offer के साथ इंस्टॉलशन फ्री हो जाएगा और यूजर को सिर्फ 2,121 रुपये ही देने होंगे.

यह ऑफर 26 जुलाई से 15 अगस्त के बीच सभी नए एयरफाइबर यूजर्स के लिए है. आपने पहले से बुकिंग कर ली हो या नई बुकिंग कर रहे हों या 15 अगस्त तक एक्टिवेट करा लेते हैं, तो सभी पर यह छूट मिलेगी. यह फ्री इंस्टालेशन 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने की अवधि वाले प्लान पर लागू है. साथ ही यह ऑफर एयरफाइबर 5G और प्लस दोनों के नए यूजर्स के लिए है. 

ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे लें :

अगर आप नया AirFiber कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आप 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं या जियो की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी क्वेरी दर्ज करा सकते हैं. मई महीने में रिलायंस जियो ने 888 रुपये का JioFiber और Jio AirFiber प्लान पेश किया है.

इस प्लान में 14 अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ-साथ नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपनी के पोर्टफोलियो में फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देने वाला सबसे किफायती प्लान है.  बेनिफिट्स की बात करे.

रिलायंस जियोफाइबर के 888 रुपये के प्लान में यूजर को 30Mbps की स्पीड, अनलिमिडेट डेटा शामिल है जो कि JioFiber के मामले में 3300GB तक सीमित है और फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) के मुताबिक Jio AirFiber के लिए 1TB तक सीमित है और 1 महीने के लिए वैलिड है.

ये भी पढ़े : Bad Newz : हफ्ते भर बाद ही विक्की कौशल को मिलने लगी ‘बैड न्यूज’! बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई फिल्म की रफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *