बेस्ट म्यूच्यूअल फंड्स :
नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने वाला है. ऐसे में जिन भी लोगों ने म्यूचुअल फंड या फिर स्टॉक्स में पैसा लगा रखा होता है तो वह अपने रिटर्न का वैल्युएशन करते हैं. अगर आपने भी किसी फंड में पैसा लगा रखा है तो आप भी अपने पोर्टफोलियों का आकलन कर सकते हैं कि आपको किस फंड या फिर किस स्टॉक ने सालभर में कितना रिटर्न दिया है. आज हम आपको उन फंड्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने निवेशकों को एक साल में 44 फीसदी से 70 फीसदी के बीच में रिटर्न दिया है. AMFI की रिपोर्ट के मुताबिक, इन फंड्स के रिटर्न के बारे में जानकारी दी गई है.
स्मॉलकैप फंड्स :
स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो आज हम आपको टॉप परफॉर्मिंग फंड्स के बारे में बताते हैं, जिसने निवेशकों को पिछले एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वह फंड है जो अपनी संपत्ति का कम से कम 65 फीसदी स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश करता
Bandhan Small Cap Fund – 69.54 फीसदी रिटर्न
Quant Small Cap Fund – 66.51 फीसदी रिटर्न
Mahindra Manulife Small Cap Fund- 65.84 फीसदी रिटर्न
ITI Small Cap Fund – 62.71 फीसदी रिटर्न
Invesco India Smallcap Fund – 53.24 फीसदी रिटर्न
Franklin India Smaller Companies Fund – 52.90 फीसदी रिटर्न
मिडकैप फंड्स :
इस वित्त वर्ष में मिडकैप स्टॉक्स ने भी निवेशकों को भर-भरकर रिटर्न दिया है. सेबी के निर्देशों के मुताबिक, मिडकैप शेयर्स में मिनिमम 65 फीसदी का निवेश जरूरी होता है. आइए आपको उन टॉप मिडकैप स्टॉक्स के बारे में बताते हैं, जिसने निवेशकों को 56 फीसदी से लेकर 65 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
RAMJAN : रोजे के दौरान मुंह की बदबू से कैसे बचें
Quant Mid Cap Fund – 65.56 फीसदी रिटर्न
ITI Mid Cap Fund – 62.70 फीसदी रिटर्न
Motilal Oswal Midcap Fund – 60.37 फीसदी रिटर्न
Mahindra Manulife Mid Cap Fund – 59.61 फीसदी रिटर्न
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund – 57.23 फीसदी रिटर्न
JM Midcap Fund – 56.98 फीसदी रिटर्न
लार्जकैप फंड्स :
अगर लार्जकैप फंड्स की बात की जाए तो इन फंडों ने निवेशकों को 44 फीसदी से लकेर 52 फीसदी के बीच में रिटर्न दिया है. इन फंडों में अपनी संपत्ति का करीब 80 फीसदी लार्ज कैप शेयरों में निवेश करना होता है.
Quant Large Cap Fund- 52.38 फीसदी रिटर्न
Bank of India Bluechip Fund – 47.74 फीसदी रिटर्न JM Large Cap Fund – 45.42 फीसदी रिटर्न Nippon India Large Cap Fund – 44.82 फीसदी रिटर्न Taurus Large Cap Fund – 44.04 फीसदी रिटर्न
ये भी पढ़े : RAMJAN : रोजे के दौरान मुंह की बदबू से कैसे बचें