Rajyog in 2024: नया साल 3 राशि वाले लोगों के लिए अच्छे दिन लेकर आ रहा है. इन राशि वाले लोगों को शनि और शुक्र छप्पर फाड़ तरक्की और धन-दौलत देंगे. दरअसल, साल 2024 में शनि और शुक्र के गोचर से बनेगा राजयोग। मालव्या राजयोग, शश राजयोग, रुचक राजयोग बन रहे हैं. धन-विलासिता के स्वामी शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि में विचरण करते हुए राजयोग बनाएंगे. वहीं कर्मफल के कर्ताधर्ता शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान रहकर शश राजयोग बनाएंगे. इन राजयोगों का प्रभाव सभी के योग बन रहे है जो की राशियों पर देखने को मिलेगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए यह राजयोग किस्मत के ताले की चाबी साबित होंगे. इन लोगों के लिए आने वाला साल कई बड़ी उपलब्धियां देने वाला हो सकता है . आइए जानते हैं कि आखिर कौन सी है, ये लकी राशियां .
शनि और शुक्र इन राशियों को देंगे बंपर लाभ
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए साल 2024 बहुत लाभदायक होगा. इस साल इन लोगों को मनचाही नौकरी मिलेगी. सालों से इस राशि के जातक जिस पद को पाने का सपना देख रहे थे, वो इस साल आपको मिल सकता है . सैलरी में आपकी उम्मीदों से भी अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापार करने वाले लोगों को भी तगड़ा मुनाफा होगा. आपकी सभी योजनाएं पूरी होंगी. आप सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेंगे. वाहन और प्रॉपटी का भी सुख मिलने की संभावना नजर आ रही है . सिंगल जातकों के विवाह का योग है .
सिंह राशि: पुराने साल की परेशानियों से इस साल आपको राहत मिलेगी. आपकी इनकम में बढ़ोत्तरी और करियर में भी लाभ होगा. वैवाहिक सुख मिलने के लिए भी यह समय अच्छा है. लव लाइफ और मैरिड लाइफ बेहतर होगी . धन में वृद्धि होगी. आपकी आर्थिक योजनाएं सफल होती दिखाई देंगी.
ये भी पढ़े: Vivo Smartphone: वीवो प्रेमियों के लिए खुशखबरी, शानदार फीचर्स वाला धाकड़ जल्द होगा लॉन्च
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातको को भी साल 2024 शुभ फल दे सकता है. कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं और वह अभी इसी राशि में भ्रमण कर रहे हैं. उसी पर शुक्र शनि के मित्र ग्रह हैं. इस तरह शनि और शुक्र दोनों की कृपा आपके काम- कारोबार में बरसेगी . मनचाहा पद प्राप्त होगा . इनकम बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जीवनसाथी से आपका रिश्ता और बेहतर और मजबूत होगा.