Pariniti Chopda : को प्रियंका की बहन होने का मिला फायदा, नेपोटिज्म का पता नहीं लेकिन फेवरेटिज्म तो है

परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा कजिन हैं. ऐसे में कुछ लोग सवाल करते हैं कि परिणीति चोपड़ा को प्रियंका के नाम का फायदा मिला होगा. उन्हें जरूर इस बात का एडवांटेज मिला होगा कि वह सुपरस्टार एक्ट्रेस की चचेरी बहन हैं.

ऐसी बातों को लेकर परिणीति चोपड़ा ने नेपोटिज्म पर भी रिएक्ट किया है. परिणीति चोपड़ा इन दिनों ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म की सफलता को लेकर छाई हुई हैं. इम्तियाज अली और दिलजीत सिंह की इस फिल्म में वह भी लीड रोल में थीं. उन्होंने चमकीला की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाया है.

प्रमोशन के बीच परिणीति चोपड़ा ने करियर, इंडस्ट्री व कामकाज को लेकर बातचीत की. इस बीच उन्होंने उस सवाल का भी जवाब दिया जो उनसे अक्सर पूछा जाता है.

प्रियंका चोपड़ा :

जहां उन्होंने ये माना कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है कि नहीं, ये उन्हें नहीं पता लेकिन फेवरेटिज्म जरूर है.हाल में ही परिणीति चोपड़ा, राज शामानी के पॉडकास्ट में नजर आईं. यहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. परिणीति ने नेपोटिज्म से जुड़े सवाल पर रिएक्ट किया.

परिणीति चोपड़ा :

ऐसा होता तो मेरे करियर में फ्लॉप फिल्में नहीं होती. 10 सालों में मैंने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. ‘परिणीति चोपड़ा ने कहा, ‘प्रियंका चोपड़ा से मैं जुड़ी हूं तो इसका मतलब ये कतई नहीं है कि इस चीज ने मेरे करियर में कभी हेल्प नहीं की है. Surya Arghya : जान लें ये जरुरी नियम, मिलेगा पूर्ण फल रोज सूर्य को देते हो अर्घ्य देने के सही नियम

प्रियंका और परिणीति :

आपको पहला चांस, पहला ऑडिशन, पहली मीटिंग मिल जाए. लेकिन उसके बाद आपको रास्ता खुद बनाना पड़ता है. खुद की जगह बनाना बहुत मुश्किल होता है. ‘उन्होंने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री में अगर किसी का रिलेटिव आता है तो उसपर काफी प्रेशर भी होता है. हो सकता है कि

प्रियंका से तुलना पर क्या कहा :

इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले परिणीति चोपड़ा ने ये भी कहा था कि अगर आप इंडस्ट्री के इवेंट्स में नहीं जाते तो कई बार आपको मौके भी गंवाने पड़ते हैं.राघव चड्ढा की दुल्हनिया परिणीति ने कहा कि इंसान की तुलना कभी खत्म नहीं होती है. बेशक आप आउटसाइड ही क्यों न हो. यहां सर्वाइव करना बहुत मुश्किल होता है.

ये भी पढ़े : Surya Arghya : जान लें ये जरुरी नियम, मिलेगा पूर्ण फल रोज सूर्य को देते हो अर्घ्य देने के सही नियम

Leave a comment