Free Ration Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राशन कार्ड धारकों को चुनाव के दौरान बड़ी खुशखबरी दी. मोदी ने यह ऐलान किया है कि 80 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना को आगामी पांच साल तक बढ़ाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस आशय की घोषणा छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए की। इस मुफ्त राशन योजना से केंद्र सरकार पर करीब 2 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: OPPO ला रहा तगड़ा स्मार्टफोन, शानदार डिस्प्ले के साथ मिलेगा पॉवरफुल प्रोसेसर, देखे खासियत
खुशी से झूम उठे कार्ड धारक
2020 में कोविड महामारी के दौरान, केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) योजना शुरू की। इस योजना के तहत लाभार्थियों को पांच किलो गेहूं या चावल मुफ्त प्रदान किया जाता है। ये योजना दिसंबर महीने में खत्म होने वाली थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसे पांच साल के लिए बढ़ा दिया. यानी दिसंबर 2028 तक राशन कार्ड धारक इस योजना के तहत मुफ्त राशन पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Life Hacks: कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग हटाने के लिए बस अपनाएं ये टिप्स..
81.35 करोड़ से ज्यादा को मिलेगा अनाज
इस योजना में कहा गया कि 81.35 करोड़ से ज्यादा लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत अनाज मिलेगा. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को अनाज के लिए किसी प्रकार का भुगतान भी करने की जरूरत नहीं होगी.