MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून के विदाई का समय करीब आने के साथ ही एक बार फिर मौसम बदलने लगा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले दिनों जमकर हुई बारिश के बाद अब फिर 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो मानसून 12 अक्टूबर के बाद विदा लेगा. तब तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. आइये जानते है कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम।
मध्य प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के 2 जिलों में अति भारी बारिश और 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही दर्जन से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें Government Scheme: आर्थिक मदद के लिए बेमिसाल रहीं मोदी सरकार की ये स्कीम
जानिए कहां कौन सा अलर्ट
अति भारी बारिश का अलर्ट– सिंगरौली, अनूपपुर।
भारी बारिश का अलर्ट- सीधी, रीवा, शहडोल, सतना, डिंडौरी।
गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना
मध्य प्रदेश में 7 जिलों में भारी और अति भारी बारिश के अलर्ट के साथ 12 के करीब जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. इसमें नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, निवाड़ी, रायसेन, दतिया, बैतूल, कटनी, दमोह, पन्ना, भिंड, नर्मदापुरम शामिल हैं. यहां गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.
लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
WhatsApp group | click hare |