MP: 22 जनवरी को मध्यप्रदेश में रहेगा ड्राय डे, सीएम मोहन यादव ने दिए आदेश

MP News: प्रदेश सरकार ने अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को मध्यप्रदेश में ड्राय डे घोषित किया है। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने इसके आदेश दिए हैं। इस दिन पूरे प्रदेश भर की वाइन शॉप बंद रहेंगी। साथ ही कई जिलों में कलश यात्रा, रामलीला, प्रभातफेरी निकाली जाएगी। 22 जनवरी को मंदिरों समेत घरों पर दीप जलाए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश सरकार अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अवकाश भी घोषित कर सकती है।

ये भी पढ़े: हिना खान के स्टाइलिश लुक पर थम गई फैंस की निगाहें, लेटेस्ट लुक से मचाया तहलका

22 जनवरी को होगी भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। इसको लेकर देशभर में उत्सव की तैयारी की जा रही है। इसके लिए राजधानी भोपाल में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिंदू उत्सव समिति धर्म ध्वजा यात्रा आयोजित कर रही है। यह यात्रा भवानी चौक सोमवारा से प्रारंभ होकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से निकलेगी। यात्रा में बैंडबाजों के साथ आतिशबाजी भी होगी।

अवकाश घोषित करने की तैयारी 

22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. इसके लिए भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं. प्रदेश सरकार अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अवकाश घोषित कर सकती है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रदेश की पंचायतों में एक सप्ताह तक राम कथा सप्ताह मनाया जाएगा।

ये भी पढ़े: DSLR को टक्कर देने आया Vivo का स्टाइलिश फोन, यहाँ देखे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

इन राज्यों में भी ड्राई डे घोषित

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश में भी 22 जनवरी को ड्राई डे की घोषणा की गई है. CM योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि इस दिन को ‘राष्ट्रीय त्योहार’ के रूप में मनाया जाएगा. पूरे प्रदेश में ड्राई डे होने के साथ-साथ सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी भी रहेगी. इसके अलावा असम में भी 22 जनवरी को शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी.

Leave a comment