Motorola Edge 50 Smartphone इस दिन होगा लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

मोटोरोला एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसको लेकर कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है. इससे पहले मोटोरोला ने टीज कर MIL-810 के साथ दुनिया के सबसे पतले फोन को लॉन्च करने की घोषणा की थी.

यह फोन कोई और नहीं बल्कि Motorola Edge 50 है जिसकी लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है. कंपनी की तरफ से इस फोन को लेकर दावा किया गया है कि यह MIL-810 के साथ दुनिया का सबसे पतला फोन होने वाला है.

Motorola Edge 50 फोन 1 अगस्त को लॉन्च होगा और यह इवेंट मोटोरोला के सोशल हैंडल से स्ट्रीम किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद मोटोरोला इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है.

मोटोरोला के इस स्लिम फोन में 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट मिल सकते हैं. इसके अलावा कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें ग्रे, ब्लू, पॉइंसियाना और मिल्क कलर सहित तीन कलर शेड्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है.

मोटोरोला एज 50 नियो में एंड्रॉइड 14 दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा एज 50 नियो में फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है.

जानकारी के मुताबिक, मोटोरोला का एज 50 नियो फोन पैंटोन सर्टिफाइड होने वाला है. इसका मतलब यह है कि इस फोन का यूज करके यूजर्स को एक अमेजिंग विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा.

स्मार्टप्रिक्स वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन की कीमत 29 हजार 999 रुपये से शुरू हो सकती है. वैसे तो ज्यादा कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एज 40 नियो के मुकाबले कंपनी मोटो एज 50 नियो में बड़े अपग्रेड के साथ दुनिया के सामने पेश करेगी.

ये भी पढ़े : MP Weather Update :  सीहोर में आफत की बारिश, दीवार की चपेट में आई बुजुर्ग महिला, रेस्क्यू ऑपरेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *