गूगल ने अपना एक AI चैटबॉट शुरू किया था, जिसे Gemini के नाम से जाना जाता है. यह काफी यूजफुल चैटबॉट है. इसकी मदद से यूजर किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है. साथ ही इसकी मदद से यूजर छोटा सा डिस्क्रिप्शन लिखकर एआई की मदद से इमेज भी बनवा सकता है. इसे यूजर की मदद के लिए ही बनाया गया है.
अब गूगल के इस AI चैटबॉट जेमिनी में जल्द ही एक नया फीचर आ सकता है जिसकी मदद से यूजर उसके द्वारा बनाई गई इमेज में एडिट कर पाएगा. अभी तक अगर किसी इमेज में बदलाव यानी कि एडिटिंग करना चाहते थे तो यूजर को उसे दोबारा बनाने के लिए कहना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
नया फीचर :
जेमिनी चैटबॉट से इमेज बनवाने के लिए यूजर को एक छोटा सा डिस्क्रिप्शन देना होता था. इसके बाद बनी हुई इमेज अगर यूजर को पसंद न आए या वह उसमें कुछ एडिटिंग कराना चाहे तो उसे इस काम के लिए जेमिनी को दोबारा प्रॉम्प्ट देना पड़ता था. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं थी कि नई इमेज चैटबॉट द्वारा पहले बनाई गई इमेज के जैसी होगी.
मेटा ने पिछले हफ्ते अपने चैटबॉट में इमेज एडिटिंग का फीचर जोड़ा था और अब लगता है कि गूगल भी ऐसा ही करने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के बीटा ऐप में इस फीचर के बारे में कुछ जानकारी मिली है.
कैसे काम करेगा फीचर :
इस फीचर की मदद से आप दो तरीकों से तस्वीरों में बदलाव कर पाएंगे. पहले तरीके में आपको टेक्स्ट लिखना होगा. आप जो भी बदलाव करना चाहते हैं, उसे शब्दों में लिखकर आप तस्वीर में बदलाव कर पाएंगे. दूसरा तरीका यह है कि आप तस्वीर के किसी हिस्से को सर्कल कर देंगे और फिर लिखेंगे कि उस हिस्से में क्या बदलाव करना है.
फिलहाल, यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है और अभी यूजर्स इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. गूगल को अभी इस फीचर को एक्टिव करने के लिए कुछ बदलाव करने होंगे. लेकिन यह फीचर आने के बाद जेमिनी और भी ज्यादा उपयोगी हो जाएगा.
ये भी पढ़े : Motorola Edge 50 Smartphone इस दिन होगा लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स