Maharashtra Accident: फैक्ट्री में विस्फोट से 9 की मौत, कई लोग हुए घायल

Maharashtra Accident

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को आज सुबह करीब 9.30 बजे बजरगांव इलाके में मौजूद सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में विस्फोट होने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें: Lava का नया बजट स्मार्टफोन Lava Yuva 3 Pro शानदार कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, यहाँ देखे कीमत

विस्फोट होने से 9 लोगों की मौत

कंपनी देश के रक्षा विभाग के लिए विस्फोटक और दूसरे रक्षा से जुड़े सामान की आपूर्ति का काम करती है. ये हादसा कोयला विस्फोट के लिए विस्फोटकों की पैकिंग करते हुए हुआ है. जिस कंपनी में विस्फोट हुए है उसका नाम ‘सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड’ है. विस्फोट में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. 

यह भी पढ़ें: Yamaha की पॉवरफुल बाइक MT-03 और YZF-R3 दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च

इमारत का एक हिस्सा ढह गया

‘सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड’ कंपनी नागपुर से 50 किलोमीटर दूर बाजार गांव में मौजूद है. नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक “मृतकों का सही आंकड़ा अभी बताया नहीं जा सकता है. दुर्घटनास्थल से चार घायलों को निकाला गया है. उन्हें अस्पताल भेजा गया है. इसके अलावा अभी भी कई लोग अंदर फंसे हो सकते हैं.” उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया.हालांकि यह ब्लास्ट की वजह अभी सामने नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *