MAHAKAL BABA NEWS : बाबा महाकाल ने दी रिसेप्शन पार्टी, भक्तों को सर्व किए गए 91 तरह के पकवान

उज्जैन न्यूज़ :

इस पार्टी से पहले महाशिवरात्रि के बाद एक बार फिर महाकाल की बारात निकाली गई. इस बारात में 33 कोटि के देवी-देवता, भूत-प्रेत और पशु-पक्षी के भेष में लोग शामिल हुए. बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका उज्जैनी में महाशिवरात्रि पर्व को 9 दिनों तक मनाने की खास परंपरा है. शादी के बाद मंगलवार को बाबा ने अपने भक्तों को रिसेप्शन पार्टी दी. इस पार्टी में करीब 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए.

परंपरा 23 साल से चली रही है :

साथ ही बीते 23 सालों से श्री महाकाल मंदिर शयन आरती भक्त मंडल पर्व के 11 दिन बाद महाकाल की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करता है. इस पार्टी में महाकाल के हजारों भक्तों को भोजन कराया जाता है.उज्जैन में  9 दिनों तक महाशिवरात्रि मनाने की खास परंपरा है. इस परंपरा के तहत महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि से अगले 9 दिनों तक शिव विवाह बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. RGPV SCAM : 19.48 करोड़ घोटाला मामले में आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर

50 हजार भक्त हुए शामिल :

. रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए पूरे शहर को न्यौता भेजा जाता है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होने के लिए पहुंचते हैं. शहर में धूमधाम से महाकाल की बारात निकालने के बाद भक्तों को रिसेप्शन पार्टी दी जाती है. महाकाल की रिसेप्शन पार्टी में 50 हजार से अधिक भक्त शामिल हुए. बारात के दौरान भक्तों ने रंग-गुलाल उड़ा जमकर आतिशबाजी की

91 तरह के पकवान :

इसके बाद प्रसाद के रूप में भक्तों को खिलाया गया. 50 हजार भक्तों के लिए 36 हलवाईयों की टीम ने भोजन बनाया. बड़ी संख्या में लोग प्रसादी ग्रहण करने के लिए पहुंचे. इस रिसेप्शन पार्टी में भक्तों को पूड़ी, सब्जी, नुक्ती सहित 91 तरह के पकवानों को भोजना कराया गया. पहले इन सभी पकवानों का महाकाल को भोग लगाया गया.

ये भी पढ़े : RGPV SCAM : 19.48 करोड़ घोटाला मामले में आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *