मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट का हुआ गठन, शिवराज के 8 मंत्री है शामिल

MP Cabinet

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट का हुआ गठन, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज 28 विधायकों को मंत्री पद की को शपथ दिलाई अब दो डिप्टी मिलाकर 30 मंत्री हो गए हैं. मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।

ये भी पढ़े: PM Kisan Yojana: कब जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधी योजना की अगली किस्त?

मंत्रिमंडल में इन्होने ली शपथ

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 18 मंत्री, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

मंत्री: मंत्री के रूप में श्री कुंवर विजय शाह, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री प्रह्लाद सिंह पटेल,   श्री राकेश सिंह, श्री करण सिंह वर्मा, श्री उदय प्रताप सिंह, श्रीमती सम्पतिया उइके, श्री तुलसीराम सिलावट, श्री एदल सिंह कंषाना, सुश्री निर्मला भूरिया, श्री गोविन्द सिंह राजपूत, श्री विश्वास सारंग, श्री नारायण सिंह कुशवाह, श्री नागर सिंह चौहान, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री राकेश शुक्ला, श्री चैतन्य काश्यप “भैया जी” और श्री इन्दर सिंह परमार ने शपथ ली।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार: स्वतंत्र प्रभार के रूप में श्रीमती कृष्णा गौर, श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी,  श्री दिलीप जायसवाल, श्री गौतम टेटवाल, श्री लखन पटैल और श्री नारायण सिंह पंवार ने शपथ ली।

राज्यमंत्री: राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में श्री नरेद्र शिवाजी पटेल, श्रीमती प्रतिमा बागरी, श्री अहिरवार दिलीप और श्रीमती राधा सिंह शामिल है।

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आज, पीएम मोदी समेत कई सीनियर नेता होंगे शामिल

ये वरिष्ठ अधिकारीगण रहे उपस्थित

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री वी.डी. शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

शपथ विधि का संचालन मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने किया। 

सीएम मोहन की परिषद में शिवराज के 8 मंत्री है शामिल

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की कैबिनेट का गठन हो गया है और इसमें शिवराज सरकार के 8 मंत्री शामिल है, तो आइये जानते है ऐसे कौन से मंत्री थे जो शिवराज सिंह चौहान की मंत्री परिषद में शामिल थे और इनके पास कौन सा मंत्रालय था –

-राजेंद्र शुक्ला – जनसंपर्क विभाग
– जगदीश देवड़ा – वित्त मंत्री
– तुलसीराम सिलावट- जल संसाधन मंत्रालय 
– विश्वास सारंग- चिकित्सा शिक्षा मंत्री
– गोविंद सिंह राजपूत – राजस्व और परिवहन मंत्रालय 
– इंदर सिंह परमार – स्कूल शिक्षा राज्यमंत्रि 
– प्रद्युम्मन सिंह तोमर – उर्जा मंत्री 
– विजय शाह- वन मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *