IND vs SA 3rd T20, Suryakumar Yadav: भारत के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे T20 मैच में धमाल मचाया. सूर्यकुमार ने सीरीज के इस अंतिम T20 मैच में शतक जड़ दिया. सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक
भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे T20 मैच में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए. धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी 55 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जब उन्होंने पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे किए. इसी के साथ उन्होंने दिग्गज रोहित शर्मा की बराबरी कर ली. अब T20 इंटरनेशनल में रोहित और सूर्यकुमार के 4-4 शतक हो गए हैं. रोहित और सूर्यकुमार के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने भी टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक जमाए हैं.
यह भी पढ़ें: SAMSUNG Galaxy S22 5G शानदार क्वालिटी वाला स्मार्टफोन दमदार कैमरा और बेहतरीन फीचर्स के साथ
सूर्या और यशस्वी ने बल्ले से मचा दी धूम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे T20 मैच में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए. टीम इंडिया के 29 के स्कोर तक 2 विकेट गिर गए, जब शुभमन गिल (12) और तिलक वर्मा (0) को केशव महाराज ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद यशस्वी जायसवाल (60) ने फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े. यशस्वी ने इस दौरान 41 गेंदों का सामना किया और 6 चौके, 3 छक्के जड़े. इस साझेदारी को तबरेज शम्सी ने पारी के 14वें ओवर में तोड़ा. फिर सूर्या ने रिंकू सिंह (14) के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की.
यह भी पढ़ें: Rinku Singh: रिंकू सिंह के छक्के ने तोड़ा मीडिया बॉक्स का शीशा, वीडियो वायरल
ताबड़तोड़ रन बनाते रहे सूर्या
सूर्यकुमार यादव जमे रहे और ताबड़तोड़ रन बनाते रहे. उन्होंने एंडिल फेहलुकवायो के पारी के 13वें ओवर में एक चौका और 3 छक्के लगाते हुए कुल 23 रन कूट दिए. फिर नांद्रे बरगर के पारी के 16वें ओवर में 1 छक्का और 2 चौके जड़े, जिससे ओवर में कुल 17 रन बने. लिजाड विलियम्स और केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका के लिए 2-2 विकेट लिए.वही नांद्रे और तबरेज शम्सी ने भी 1-1 विकेट चटकाए.