IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मुकाबला आज, देखे टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 और बेस्ट ड्रीम 11 टीम

IND vs AFG

IND vs AFG World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। शुभमन गिल अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाए ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस मैच में शुभमन गिल की गैरमौजूदगी जारी रहेगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस मैच में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर।

ये भी पढ़ें Karachi to Noida: सीमा हैदर-सचिन की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ की शूटिंग शुरू

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है दिल्ली की पिच

दिल्ली की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे तरीके से होता है। ऐसे में इस मैदान पर आज चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलने वाली है। कुछ दिन पहले इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका का मुकाबला हुआ था। इस मैच में अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। अफ्रीका ने 428 रन बनाए थे। टीम इंडिया के बल्लेबाज भी ऐसा ही कुछ करने का सोच रहे होंगे।

ये भी पढ़ें 11 अक्टूबर बुधवार को रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 83.22 प्रति डॉलर पर पहुंचा

अश्विन के खेलने के कम चांस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को 11 खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप में अफगान टीम के खिलाफ शमी ने घातक गेंदबाजी की थी और हैट्रिक लेने में कामयाब हुए थे। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बात करें तो उनके अरुण जेटली स्टेडियम में कुछ खास आंकड़े नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखे थे। ऐसे में उनके खेलने के कम चांस लग रहे हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव।

IND vs AFG आज के मैच में ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11 टीम

विराट कोहली (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), केएल राहुल, रहमतनुल्लाह गुरबाज, रोहित शर्मा, हशमतुल्लाह शाहिदी, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह

लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से

WhatsApp groupclick hare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *