Hyundai की नई Inster कार अपनी पावरफुल रेंज के साथ मारेगी जबरदस्त एंट्री

Hyundai की नई Inster कार अपनी पावरफुल रेंज के साथ मारेगी जबरदस्त एंट्री कोरियाई कार निर्माता हुंडई ने Hyundai Inster इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी को जल्द ही लांच करने वाली है। इंस्टर हुंडई की एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है। ये कार पॉपुलर कैस्पर सब-कॉम्पैक्ट माइक्रो एसयूवी का मोडिफाइड इलेक्ट्रिक वर्जन है।

Hyundai Inster का डिजाइन लैंग्वेज कैस्पर की तरह ही है। कंपनी ने कैस्पर के प्लेटफॉर्म को 230 मिमी तक बढ़ा दिया है, जो 180 मिमी इसके व्हीलबेस में जोड़ा है। अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट साबित होने वाली है।

यह भी पढ़े :इस सब्जी का जूस पीने मात्र से दूर होगा बैड कोलेस्ट्रॉल

Hyundai की नई Inster कार अपनी पावरफुल रेंज के साथ मारेगी जबरदस्त एंट्री

Hyundai Inster लुक

Hyundai Inster का लुक कैस्पर जैसा है। इसके डायमेंशन्स की बात की जाये तो Hyundai Inster ईवी की लंबाई 3,825 मिमी, और चौड़ाई 1,610 मिमी इसकी ऊंचाई 1,575 मिमी तक है। साथ ही इसका व्हीलबेस 2,580 मिमी तक है। इसमें 280 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यह फोल्डिंग रियर सीटों के साथ 351 लीटर तक बढ़ा सकते है।इसके साइड में, इंस्टर में चार-स्पोक एलॉय व्हील के साथ चंकी व्हील आर्च हैं।

Hyundai Inster की रेंज

इस Hyundai Inster में 42kWh और 49kWh दो बैटरी पैक का ऑप्शन के साथ लांच किया जायेगा। दोनों में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगी ,जो छोटे पैक के लिए 95bhp और बड़े बैटरी पैक के लिए 113bhp, 147Nm टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम है।

दोनों बैटरी पैक निकेल-कोबाल्ट-मैंगनीज केमिस्ट्री का इस्तेमाल किया जाता है और सभी इंस्टर में हीट पंप और 85kW (DC) चार्जिंग कैपेसिटी हैं। साथ ही ड्राइव रेंज के लिए सिंगल चार्ज पर इंस्टर में 355 किलोमीटर (355 Km) तक की रेंज देने के लिए समक्ष है।

Hyundai Inster के फीचर्स

इस Hyundai Inster के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें कई दमदार फाइटर्स शामिल किये गए है जो इस कार को और अधिक स्टाइलिश और धासु लुक देती है। इसमें आपको एक रेट्रो टच देखने को मिल जायेगा। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के लिए ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव मोड सिलेक्टर के साथ थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, सनरूफ, ADAS सूट और कई तगड़े फाइटर्स शामिल किये गए है।

यह भी पढ़े :राष्ट्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड में भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *