200Km रेंज के साथ इस दिन लांच होगी Honda Activa EV

200Km रेंज के साथ इस दिन लांच होगी Honda Activa EV, नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज एक बहुत ही बढ़िया जानकारी जैसा कि हमको पता लगातार पेट्रोल के भाव मैं तेजी होने के कारण या एक बहुत बड़ा कारण बन गया लेकिन हम आपको एक बेहतरीन टू व्हीलर इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी की की जानकारी देते हैं तो Honda, जो अपनी रिलाएबल और फ्यूल-एफ्फिसिएंट टू-व्हीलर के लिए काफी मशहूर है, जो की भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अपनी नयी Activa इलेक्ट्रिक के साथ आने वाली है। ये स्कूटर की 2025 के शुरुआत में लांच होने की उम्मीद है, जो अर्बन राइडर को एक क्लीन, कनविनिएंट, और ट्रेडिशनल पेट्रोल Activas का एक फेमिलिअर अल्टरनेटिव देगी। Activa इलेक्ट्रिक का वादा है की ये Honda की इंजीनियरिंग को प्रक्टिकलिटी और अफ्फोर्डेबिलिटी के साथ मिलाएगी, और एको-कॉन्ससियस कम्यूटर के लिए एक अच्छा विकल्प बनेगी..

200Km रेंज के साथ इस दिन लांच होगी Honda Activa EV

अब हम इसके डिज़ाइन की बात करते हैं

हम कोई सी भी गाड़ी लेने से पहले हम उसकी डिजाइन व लुक के बारे में देखते हैं जो मैं देखने में अच्छी और आकर्षक लगनी चाहिए तो कुछ छोटे बदलाव के साथ जो इसकी इलेक्ट्रिक नेचर को दिखाएंगे। जाने-पहचाने बॉडी पैनल और कम्फर्टेबल राइडिंग पोस्चर वैसे ही रहेंगे, जो मौजूदा Activa राइडर को फेमिलिअर फील देंगे। इसके साथ ही इसमें एक खास फीचर हो सकता है रीडिज़ाइन फ्रंट पार्ट, जिसमे ट्रेडिशनल फ्यूल टैंक की जगह एक क्लोज्ड सेक्शन होगा, जो इसके इलेक्ट्रिक नेचर को दिखायेगा। इसके साथ ही स्लीक LED हेडलैंप और टेललाइट विजिबिलिटी को और बेहतर बनाएंगे और स्कूटर को एक मॉडर्न टच देंगे।

यह भी पढ़ें: Lava का नया बजट स्मार्टफोन Lava Yuva 3 Pro शानदार कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, यहाँ देखे कीमत

परफॉरमेंस


दोस्तों हम गाड़ी लेने से पहले हम गाड़ी के परफॉर्मेंस के बारे में देखते हैं कि यहां हमारी उम्मीद पर खड़ी उतार सकती है या नहीं तो हम इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के परफॉर्मेंस को देखते हैं तो Activa इलेक्ट्रिक के परफॉरमेंस की बात करे तो Activa इलेक्ट्रिक में एक साइलेंट, हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया होगा जो स्मूथ और रेस्पॉन्सिव राइड देगा। पावर आउटपुट और टार्क के एक्सएक्ट डिटेल अभी तक कन्फर्म नहीं हुई हैं। लेकिन, मल्टीप्ल बैटरी पैक विकल्प हो सकती हैं जो अलग-अलग कम्यूटिंग जरूरतों को पूरा करेंगी। अब बात अगर बैटरी की करे तो बेस वैरिएंट में छोटी बैटरी पैक हो सकती है जो सिटी के छोटे कम्यूटे के लिए होगी, और हायर वैरिएंट में बड़ी बैटरी पैक हो सकती है जो एक्सटेंडेड रेंज के लिए होगी। Activa इलेक्ट्रिक का क्लैमेड रेंज लगभग 75 किलोमीटर से 150 किलोमीटर तक हो सकता है एक सिंगल चार्ज पर, बैटरी पैक के हिसाब से।

200Km रेंज के साथ इस दिन लांच होगी Honda Activa EV

इसकी कीमत


Honda Activa इलेक्ट्रिक की कीमत भारत में मिड-रेंज में होगी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट के हिसाब से। अब बात अगर इस गाडी की शुरूआती कीमत की करे तो इस गाडी की शुरूआती कीमत लगभग ₹1.10 लाख से ₹1.20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होगी, वैरिएंट और बैटरी पैक साइज के हिसाब से। ये कीमत Activa इलेक्ट्रिक को उन राइडर के लिए अच्छा विकल्प बनती है जो बजट-कॉन्ससियस हैं और एक फेमिलिअर, फीचर-रिच, और एको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन ढून्ढ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *