Hero Splendor+ XTEC Price: भारत में100 सीसी सेगमेंट में Hero Splendor का जिक्र जरूर आता है. ये जोरदार कम्यूटर बाइक हैं और भारत में इन्हें हाथों-हाथ खरीदा जाता है. साथ ही Splendor अच्छा माइलेज देती हैं. ऐसे में अगर आप फ्यूल बचाने के लिए एक कम खर्च मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए इस बाइक की डिटेल लेकर आए हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है.
यह भी पढ़ें: MP New CM: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने मोहन यादव
Hero Splendor+ XTEC के फीचर्स
Hero SPLENDOR+ XTEC के फीचर्स की बात करें तो, मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियल टाइम माइलेज रीडआउट के साथ ही साइड स्टैंड, इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं हैं. ये खासियतें इस मोटरसाइकिल को अलग बनाती हैं.
स्प्लेंडर प्लस का इंजन
स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के इंजन की बात करें तो ये पहले जैसा है और यह 97.2cc का बीएस 6 इंजन एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो कि 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. ये i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से लैस है, जो कि माइलेज बढ़ाने में कारगर है.
यह भी पढ़ें: Article 370: अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक की कीमत
स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के कीमत की बात करें तो इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीतम 79,911 रुपये है. स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को 4 कलर ऑप्शंस टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट में पेश किया गया है.