Suzuki से Kawasaki तक, ये हैं 15 लाख में मिलने वाली सबसे पावरफुल बाइक्स

भारत में सुपरबाइक के बढ़ते क्रेज को देख काफी ब्रांड्स आज अपनी पावरफुल बाइक्स को इंडिया में लॉन्च कर रही है. इसलिए आज इंडियन मार्किट में 15 लाख रुपये से कम में मिलने वाली पावरफुल बाइक्स के बारे में आपको बताएंगे. 

कावासाकी निंजा (Kawasaki Ninja) :

सबसे पहले हम बहुत ही पॉपुलर कावासाकी निंजा ZX-6R (Kawasaki Ninja ZX-6R) की बात करेंगे, इसका लोक काफी स्पोर्टी एंड एग्रेसिव है. इसे आप रेस ट्रैक पर और आम सडकों पर दोनों पर चला सकते हैं. इस बाइक में 636cc का इनलाइन 4 सिलिंडर इंजन (inline-four engine) लगा है

जो कि 13000rpm पर 129hp की पावर और 11000rpm पर 69Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. इन पावर फिगर्स के साथ इसकी स्पीड 200kmph की है. इसी के साथ इसमें आपको ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टी पावर मोडस और क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इस बाइक की कीमत इंडिया में 11.20 लाख एक्स-शोरूम है. 

ट्राइंफ स्ट्रीट ट्रिपल (Triumph Street Triple) :

इस लिस्ट में अगली बाइक ट्राइंफ की तरफ से आने वाली स्ट्रीट ट्रिपल आर एस (Triumph Street Triple RS) है. यह बाइक अपनी परफॉरमेंस के लिए काफी फेमस है. इसमें एक 765cc थ्री सिलिंडर इनलाइन इंजन (inline-three engine) लगा है, जो कि 12000 आरपीएम पर 130hp और 9000 आरपीएम पर 80Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है.

यह बाइक अपनी हैंडलिंग और बेहतरीन राइड क्वालिटी के लिए जानी जाती है. फीचर्स की बात की जाए तो Street Triple RS एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, स्विचएबल ट्रैक्शन कंट्रोल और मल्टीप्ल राइडिंग मोडस के साथ आती है. इस बाइक की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 11.81 लाख रुपये है.   

सुजुकी कटना (Suzuki Katana) :

इस लिस्ट में नंबर 1 पर है सुजुकी की तरफ से आने वाली कटाना. यह बाइक एक क्लासिक डिज़ाइन के साथ आती है जो की आपको इस बाइक के पुराने जेनरेशन की याद दिलाता है. Suzuki Katana में एक 999cc इनलाइन 4 सिलिंडर इंजन लगा है जो कि लीजेंडरी बाइक K5 GSX-R1000 से लिया गया है.

यह इंजन 11000 आरपीएम पर 152 hp और 9000 आरपीएम पर 106Nm का टार्क प्रोड्यूस करती है. इस बाइक में आपको पुराने डिज़ाइन के साथ नई और बेहतरीन इंजीनियरिंग देखने को मिलती है. फीचर्स की बात की जाए तो इसमें मल्टीप्ल राइडिंग मोडस, ट्रैक्शन कंट्रोल और एक नया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है.

इस बाइक में आपको इस सेगमेंट में ज्यादा पावर मिलती है. इसका प्राइस भारत में 13.61 लाख एक्स-शोरूम रखा गया है.

ये भी पढ़े : Monsoon Alert : अगले 5 दिनों में इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश ,जाने अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *