दिहाड़ी मजदूरों की खुली किस्मत मिनिमम वेतन होगा 26 हजार रुपये तक ,जाने अपडेट

दिहाड़ी मजदूरों की खुली किस्मत मिनिमम वेतन होगा 26 हजार रुपये तक ,जाने अपडेट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में दिहाड़ी मजदूरों के जड़ल ही अच्‍छे दिन आने वाले हैं। बजट से पहले वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक में दिहाड़ी मजदूरों का न्‍यूनतम वेतन बढ़ाने और मनरेगा के तहत काम का समय दोगुना करने की मांग की है।

इस पर जुलाई में पेश होने वाले बजट में फैसला किया जा सकता है। बजट से पहले तमाम व्‍यापारिक और श्रमिक संगठनों ने वित्‍तमंत्री के साथ सोमवार 24 जून को प्री-बजट मीटिंग की, जिसमें यह मांग की है। संगठनों द्वारा कहा गया है कि मिनिमम वेज को मौजूदा 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार किया जायेगा। बढ़ती महंगाई और जीवन यापन करने की लागत को देखते हुए यह मांग जारी की है।

यह भी पड़े :Ration Card Yojana : सभी राशन कार्ड धारकों को सरकार देगी इन सरकारी योजनाओं का लाभ ,जाने अपडेट

दिहाड़ी मजदूरों की खुली किस्मत मिनिमम वेतन होगा 26 हजार रुपये तक ,जाने अपडेट

महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्‍ट के तहत साल में काम करने के दिन को बढ़ाने की मांग की है। अभी मनरेगा के तहत साल में 100 दिन काम देने की गारंटी दी जाती है। इसे बढ़ाकर 200 दिन करने की मांग है, ताकि दिहाड़ी मजदूरों को पैसा कमाने का ज्‍यादा से ज्यादा मौका मिल सके।

पेंशन और स्‍वास्‍थ्‍य-शिक्षा फ्री के लिए 9 हजार

किसानों के लिए बनाए जाने वाले सामाजिक सुरक्षा फंड का इस्‍तेमाल पेंशन और स्‍वास्‍थ्‍य-शिक्षा जैसे क्षेत्रों पर करेंगे। इसमें 9 हजार रुपये की मासिक पेंशन मौजूद है। इस फंड का इस्‍तेमाल दिहाड़ी मजदूरों के लिए करेंगे। संगठनों ने कहा है कि आपदा व अन्‍य कारणों से फसलों का नुकसान होने पर किसानों को इसकी भरपाई होनी चाहिए।

आशा और आंगनवाड़ी कर्मी

इसमें आंगनवाड़ी कार्यकता, आशा कार्यत्री, पैरा टीचर्स मौजूद हैं। इन कर्मियों को स्‍थायी करने के साथ पेंशन देने का भी प्रावधान किया कर सकते है। साथ ही केंद्र सरकार की ओर से चलाई योजनाओं की फंडिंग बढ़ाने की भी मांग की गई है।

यह भी पढ़े :Honda का धंधा मंदा करने आ गई Hero की कंटाप लूक बाइक, जानिए क्या हैं? कीमत



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *