Dividend stocks: डिविडेंड का हुआ ऐलान, 9 कंपनियों के शेयर्स रखने वालों को आज मिलेगा पैसा…

डिविडेंड स्टॉक :

इसके अलावा कई कंपनियां बोनस शेयर भी इश्यू करेंगी. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड, आरईसी लिमिटेड, क्रिसिल लिमिटेड, आर सिस्टम्स इंटरनेशनल लिमिटेड, स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, थिंकिंक पिक्चरज़ लिमिटेड, आदित्य विजन लिमिटेड, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पृथ्वी एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड के शेयरधारकों को 28 मार्च को डिविडेंड मिलेगा. अगर आपके पास में भी कंपनियों के शेयर्स तो आज आपके खाते में पैसा आ सकता है. स्टॉक मार्केट में कई कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया था. आज यानी 28 मार्च को 9 कंपनियां डिविडेंड बांटेगी.

कंपनियों के निदेशक :

कंपनियों के निदेशक मंडल ने कंपनी के पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनियों ने अंतरिम लाभांश, विशेष लाभांश, अंतिम लाभांश, स्टॉक विभाजन और बोनस इश्यू का ऐलान किया है. 

कंपनी आज बांटेगी डिविडेंड :

एसबीआई कार्ड और पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards and Payment Services)
एसबीआई कार्ड के शेयरधारकों को 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से डिविडेंड मिलेगा. 

आरईसी (REC)
REC का शेयर रखने वालों को आज 4.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. 

क्रिसिल (CRISIL)
क्रिसिल की तरफ से डिविडेंड का ऐलान किया गया है. कंरनी ने 28 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. 

आर सिस्टम्स इंटरनेशनल (R Systems International)
इसके अलावा आर सिस्टम्स इंटरनेशनल ने भी ग्राहकों को 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. 

स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर प्राइस (Standard Industries)
स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शेयरधारकों को 0.50 पैसा प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 

थिंकिंक पिक्चरज़ शेयर प्राइस (Thinkink Picturez)
थिंकिंक पिक्चरज़ ने शेयरधारकों को 0.10 प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 

IRAN KE CAMANDAR : इजरायल ने किया काम तमाम, सीरिया में छिपा बैठा था रजा जाहिदी;

आदित्य विजन शेयर प्राइस Aditya Vision
कंपनी ने 5.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. 

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन (Housing & Urban Development Corporation)
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन ने शेयरधारकों को इस बार 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 

पृथ्वी एक्सचेंज शेयर प्राइस Prithvi Exchange (India)
पृथ्वी एक्सचेंज ने शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. 

लोरेंजिनी अपैरल्स लिमिटेड (Lorenzini Apparels Share Price)
लोरेंजिनी अपैरल्स लिमिटेड ने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे दिया है. कंपनी ने 6:11 के रेश्यों में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़े : IRAN KE CAMANDAR : इजरायल ने किया काम तमाम, सीरिया में छिपा बैठा था रजा जाहिदी;

Leave a comment