गर्मियों में करे शिमला मिर्च की खेती, होगा तगड़ा मुनाफा

गर्मियों में करे शिमला मिर्च की खेती, होगा तगड़ा मुनाफा ज्यादातर किसान बाजार में बिकने वाली कई महंगी सब्जियों की खेती की तरफ आकर्षित होते हैं ,क्योंकि गर्मियों के मौसम में सबसे अधिक शिमला मिर्च और हरी सब्जियों की ज्यादा मांग होती है। वही बाजार में शिमला मिर्च यह अधिक बिकती है। लोग सब्जी के तौर पर इसे खूब पसंद करते हैं , इसलिए गर्मियों में इसकी मांग होती है।

गर्मी के सीजन में किसान शिमला मिर्च की खेती करते हैं और अच्छी मात्रा में उपज भी होती है। अच्छी उपज पाने के लिए दोमट मिट्टी में इसकी उन्नत किस्मों की खेती करते हैं, जो गर्मियों में मांग अधिक रहने के कारण इसकी कीमत भी अच्छी रहती है। साथ ही किसानों को अच्छी आमदनी होती है। अगर आप भी शिमला मिर्च की खेती करके अच्छा उत्पादन कमाना चाहते है। तो इस तरिके से करे देखभाल।

यह भी पढ़े :6000mAh की दमदार बैटरी वाला Samsung स्मार्टफोन मिल रहा 25 हजार से भी कम कीमत में

गर्मियों में करे शिमला मिर्च की खेती, होगा तगड़ा मुनाफा

एक बीघे में लागत
गर्मी के मौसम में आमतौर पर होने वाली खेती करते है , एक बीघे में शिमला मिर्च की खेती की शुरुआत करके इसमें अच्छा मुनाफा कमाने को मिलता है। करीब 3 बीघे में शिमला मिर्च की खेती करके करीब एक बीघे में 10 से 15 हजार रुपये का अच्छा खासा उत्पादन कम सकते है।

इसकी खेती करना बहुत आसान है ,पहले वह खेत की जुताई करे , फिर मेड़ बनाकर शिमला मिर्च के पौधे को एक-एक फिट की दूरी पर लगाया जाता है। इन पेड़ों में गोबर की खाद हर पेड़ में डाली जाती है। इसके बाद जब पेड़ थोड़ा बड़ा होने लगता है। तब इसकी सिंचाई की जाती हैं। वही पौधा लगाने के महज 50 से 60 दिन बाद फसल निकलना शुरू होती है।

इसकी खेती करने में बीज कीटनाशक दवाइयां पानी लेबर आदि का खर्च थोड़ा ज्यादा आ जाता है। वहीं मुनाफा करीब एक फसल पर 2 से 3 लाख रुपए तक होता है। गर्मियों में इस खेती की ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। क्योंकि, इसमें पानी की खपत ज्यादा रहती है।

यह भी पढ़े :‘दबंग’ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बनेगी जहीर इकबाल की दुल्हनिया ,जाने अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *