इन चीजों में पाया जाता दूध से भी ज्यादा कैल्शियम, खाते ही ताकत से भर जाएंगी हड्डियां

कैल्शियम हड्डी, दांत, नाखून, हार्ट की नसों और बालों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी पोषक तत्व है. इसकी कमी से बचने के लिए आमतौर पर गाय का दूध पीने की सलाह दी जाती है. इसमें कोई दोराय नहीं कि यह फायदेमंद ड्रिंक है. लेकिन ऐसा मान लेना कि दूध में ही सबसे ज्यादा कैल्शियम है, यह गलत है. कम वसा वाले दूध का 1 कप 314 मिलीग्राम कैल्शियम प्रदान करता है, जो कि आपके दैनिक कैल्शियम मूल्य का 24% है. बता दें एक गिलास दूध में 125 mg कैल्शियम होता है. इससे ज्यादा कैल्शियम आपको इन 5 फूड्स से मिलता है. 

बॉडी को कितना कैल्शियम चाहिए :

बॉडी को प्रतिदिन 14-18 उम्र में 1300mg, 19-70 उम्र में 1000-1200 mg कैल्शियम की आवश्यकता होती है. 

हाई कैल्शियम वाले फूड्स :

योगर्ट :

दूध की तरह, सादा दही कैल्शियम का एक बेहतरीन स्रोत है, लेकिन यह दूध के समान आकार के लिए अधिक कैल्शियम प्रदान करता है. आप हमेशा फलों को मिलाकर सादे दही को स्वादिष्ट बना सकते हैं.

बादाम : 

बादाम कैल्शियम का एक और समृद्ध स्रोत हैं. ये स्वस्थ वसा, फाइबर, मैग्नीशियम और विटामिन ई से भी भरपूर होते हैं. इसमें 1 कप बादाम में एक कप गाय के दूध की तुलना में अधिक कैल्शियम होता है, यह एक सामान्य सर्विंग साइज से बहुत अधिक है.

केल :

केल में प्रति 100 ग्राम लगभग 250 मिलीग्राम (मिलीग्राम) कैल्शियम होता है, जो दूध के 110 मिलीग्राम प्रति 100 ग्राम से तुलनात्मक रूप से अधिक है. 

टोफू :

टोफू सोया दूध को ठोस बनाकर बनाया जाता है, आमतौर पर कैल्शियम सल्फेट का उपयोग करके. प्रति 100 ग्राम टोफू में 680 मिलीग्राम कैल्शियम होता है, जो कि एक गिलास दूध से ज्यादा है. 

ये भी पढ़े : NEET UG Counselling : 1 लाख से ज्यादा मेडिकल सीटों के लिए इस दिन से शुरू होगी काउंसलिंग, जानिए डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *