Tata Nexon की पॉपुलर SUV कार ख़रीदे अब सस्ते में ,जाने बंपर ऑफर

Tata Nexon की पॉपुलर SUV कार ख़रीदे अब सस्ते में ,जाने बंपर ऑफर 1998 यह वह साल था जब टाटा ने प्राइवेट कार बनानी शुरू की थी। तब से लेकर 2017 तक कंपनी ने कुछ खास विकास नहीं किया । हालांकि जब टाटा नैनो लॉन्च हुई तो इसकी सेल ने टाटा को घर-घर में पॉपुलर कर दिया।

टाटा कंपनी का असल विकास 2017 में चालू हुआ था। जब कंपनी ने यूनिक डिजाइन वाली Tata Nexon को लांच किया था । यह एक कंपैक्ट एसयूवी कार है जो क्यूट और एग्रेसिव दोनों है। इसकी कीमत उस समय पर 8 लाख रूपये थी और देखते ही इसके नए फेसलिफ्ट की कीमत 10 लाख रुपए तक बढ़ गयी।

यह भी पढ़े :अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी में दिशा के लुक से नहीं हटेंगी नजरें, ग्रीन बैकलेस ड्रेस में चला रहीं दिलों पर छुरियां

Tata Nexon की पॉपुलर SUV कार ख़रीदे अब सस्ते में ,जाने बंपर ऑफर

यह टॉप फाइव बेस्ट सेलिंग एसयूवी लिस्ट में है।इसे लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया लेकिन इस एसयूवी की डिमांड इतनी ज्यादा है कि लंबा वेटिंग पीरियड दिया जाता है। आपको सस्ती कीमत पर तुरंत ही टाटा नेक्सों खरीदना है तो आप एक सेकंड हैंड मार्केट से Tata Nexon को खरीद सकेंगे । जहा पर इस एसयूवी की कीमत बहुत ही कम है और इसकी डिलीवरी हो जाएगी।

ऑफर

इस कार को कारवाले वेबसाइट पर 2017 मॉडल टाटा नेक्सन की कीमत 5 लाख 45 हजार रुपए है। यह कार अभी तक 550000 किलोमीटर तक चली है। दिल्ली एनसीआर लोकेशन पर नेक्सन की यह मॉडल की बिक्री की जा रही है जो ज्यादा पुरानी नहीं है। यहां फाइनेंस बैंक की सुविधा भी मिलती है ,इसे आप इस कार को EMI खरीद सकते हैं।

2020 मॉडल नेक्सों जिसकी कीमत 7 लाख 48000 है। यह कार 27000 किलोमीटर चली है। इसे भी दिल्ली के लोकेशन पर खरीद सकते हैं। ब्लू कलर की यह नेक्सों को टेस्ट ड्राइव लेकर इसके कंडीशन की जांच भी कर सकते हैं। कार खरीदेंने पर उसके साथ एक्सटेंडेड इंश्योरेंस और ओरिजिनल पेपर्स भी मिल जाएंगे।

Tata Nexon की कीमत

इस सेकंड हैंड मार्केट में टाटा की नेक्सों काफी ज्यादा बिकती है ,आप चाहे तो टाटा नेक्सों को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यहां इसकी कीमत 500000रूपये से शुरू है।

यह भी पढ़े :BLOGजल्द ही दस्तक देगा iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन ,जाने SIG और BIS की लिस्टिंग अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *