भारत के स्टार एथलीट अविनाश साबले ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर रच दिया इतिहास

Avinash Sable

Avinash Sable 2023: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के स्टार एथलीट अविनाश साबले (Avinash Sable) ने इतिहास रच दिया है. अविनाश ने 3000 मीटर स्टेपलचेज फाइनल में पहला स्थान हासिल करते हुए सोने का तमगा अपने नाम किया.

ये भी पढ़े Samsung Galaxy A15 शानदार डिजाइन के साथ मार्केट में होगा लॉन्च, किफायती मिड-रेंज के साथ डिस्प्ले भी होगा धासू

एशियन गेम्स 2023 में भारत का पहला गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स 2023 में एथलेटिक्स (ट्रैक और फील्ड) में भारत का ये पहला गोल्ड मेडल है. उन्होंने 8:19:50 समय के साथ पहला स्थान हासिल किया. अविनाश साबले एशियन गेम्स के इतिहास में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट भी बन गए हैं.

भारतीय गोल्ड मेडल की संख्या बढ़कर 12 हो गई

अविनाश के सोना जीतने के साथ ही भारतीय गोल्ड मेडल की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. महाराष्ट्र के बीड़ के रहने वाले अविनाश कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में नेशनल रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. 2019 में दोहा में हुई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

ये भी पढ़े शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3: में जानिए कोन आया है नया सदस्य,जिसकी उम्र बाकि शार्को से होगी कम

अविनाश साबले ने तोड़ा एशियन रिकॉर्ड

स्टार एथलीट अविनाश साबले (Avinash Sable) ने 29 साल के नेशनल राष्ट्रीय होल्डर साबले ने हांगझोउ एशियन गेम्स में 8:19.50 सेकंड में रेस पूरी की. उन्होंने 8:22.79 सेकंड का एशियन रिकॉर्ड भी तोड़ा जो 2018 जकार्ता खेलों में ईरान के हुसैन केहानी ने बनाया था.

भारत के अब कुल 42 मेडल हो गए

इससे पहले भारत की सुधा सिंह ने 2010 ग्वांग्झू एशियन गेम्स में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. इस मेडल को मिलाकर भारत के अब कुल 42 मेडल हो गए है जिसमें 12 गोल्ड के अलावा 16 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. एशियन गेम्स में 8वें दिन भारत दो गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है.

लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से

WhatsApp groupclick hare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *