अजय-काजोल को शादी का कार्ड देने पहुंचे, Anant Ambani

देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी होने जा रही है. अंबानी परिवार में शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. खास जानने वालों को शादी का कार्ड दिया जा रहा है. वहीं अनंत अंबानी खुद बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन और काजोल के घर शादी का कार्ड देने पहुंचे. अनंत अंबानी का काजोल और अजय देवगन के घर से बाहर निकलने का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसमें अनंत अंबानी अपनी रोल्स-रॉयस कार में बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो से लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर जिस कार में अनंत अंबानी बैठे हैं, वो रोल्स-रॉयस का कौन-सा मॉडल है और उसकी कीमत क्या है.

शादी का कार्ड दिया अनंत अंबानी ने :

अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को होने जा रही है. शादी से पहले अनंत और राधिका के दो प्री-वेडिंग फंक्शन भी हो चुके हैं. वहीं अनंत अब अपने करीबियों को शादी का कार्ड देने जा रहे हैं.

इस लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार्स अजय देवगन और काजोल के घर भी अनंत अंबानी पहुंचे और उन्हें अपनी शादी में आने के लिए इनवाइट किया.

रोल्स-रॉयस की इस कार में :

अनंत अंबानी शादी का कार्ड देने रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज में पहुंचे. ये एक शानजार लग्जीरियस गाड़ी है. इसी साल 2024 में ही इस कार की सीरीज II ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई है.

इस नई कार में एडवांस्ड टेक्नोलोजी का प्रयोग किा गया है. इस कार में 23-इंच के व्हील्स लगे हैं. साथ ही इस ब्लैक बैज कार के एक्सटीरियर में बीस्पोट एलीमेंट्स को जोड़ा गया है.

रोल्स-रॉयल कलिनन का पावरट्रेन :

रोल्स-रॉयल कलिनन में 6750 cc का इंजन लगा है, जिससे 5,000 rpm पर 563 bhp की पावर मिलती है और 1600 rpm पर 850 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस कार की टॉप-स्पीड 250 kmph है. इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है.

रोल्स-रॉयल की इस कार का ARAI माइलेज 9.5 kmpl है. इस कार में पांच लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. इस कार में 560 लीटर का बूट-स्पेस भी दिया गया है.

रोल्स रॉयस कलिनन :

रोल्स रॉयस कलिनन की एक्स-शोरूम प्राइस 6.95 करोड़ रुपये है. वहीं इस कार को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कराया जा सकता है, जिससे ये कार और भी लग्जीरियस बन जाती है. इसके साथ ही इस कार की कीमत में भी इजाफा हो जाता है.

ये भी पढ़े : यूपी में निकले जेई के 4 हजार से ज्यादा पदों के लिए तुरंत करें अप्लाई, जाने लास्ट डेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *