Akshaya Tritiya : मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज, घेर लेंगी आर्थिक परेशानी, अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये काम

इस दिन से दान-पुण्य, पूजा-पाठ, जाप-तप करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अक्षय तृतीया के दिन क्या करने से बचना चाहिए.

आइए जानते हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

भोजन न करें तामसिक :

मान्यता है कि ऐसा करने से अशुभ परिणामों को झेलना पड़ सकता है. अक्षय तृतीया के दिन सात्विक भोजन ही करना चाहिए, इससे मानसिक शांति की प्राप्ति होती है.अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी तासमिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इसी के साथ मांस-मदिरा का सेवन करना वर्जित माना जाता है.

गंदगी न फैलाएं :

अक्षय तृतीया के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी वहां वास करती हैं जहां साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है. इस कारण से अक्षय तृतीया पर घर की साफ-सफाई का ध्यान रखें और जानकर गंदगी न करें. Delhi Weather : कौन दे रहा गर्मी से राहत का गिफ्ट, अप्रैल में कूल-कूल थी दिल्ली, मई का मौसम भी मेहरबान.

तुलसी के पत्ते न तोड़े :

हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ माना जाता है. इस कारण से अक्षय तृतीया पर तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. इस दिन आप तुलसी की पूजा कर सकते हैं और शाम को घी का दीपक जला सकते हैं.

ये गलत काम न करें :

अक्षय तृतीया पर भूलकर भी किसी तरह का गलत कार्य जैसे जुआ, चोरी, लूट, जुआ और झूठ नहीं बोलना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.

न करें उधारी :

अक्षय तृतीया पर किसी को भी उधारी नहीं देना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आ सकती है. मां लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं. 

ये भी पढ़े : Delhi Weather : कौन दे रहा गर्मी से राहत का गिफ्ट, अप्रैल में कूल-कूल थी दिल्ली, मई का मौसम भी मेहरबान.

Leave a comment