JIVAN SATHI : आसान नहीं जीवनसाथी के जाने के बाद खुद को संभाल पाना, श्रीदेवी को याद कर रो पड़े बोनी कपूर….

जीवनसाथी की याद :

इतना कहने के बाद वह अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए. इसलिए कहा जाता है कि किसी के यादों के गिरफ्त से खुद  को आजाद कर पाना आसान नहीं होता है. जीवनसाथी के जाने से जो सूनापन जिंदगी में रह जाता है. पर जिंदगी किसी के जाने से रूकती नहीं है. ऐसे में यदि आप भी अपने लाइफ पार्टनर के जाने के गम से गुजर रहे हैं तो यह टिप्स आपको मूव ऑन करने में मदद कर सकते हैं.इसमें कोई दोराय नहीं कि लाइफ पार्टनर की डेथ से उभर पाना बहुत मुश्किल होता है.

कई लोगों के लिए यह दुख हर बितते दिन के साथ बढ़ता ही चला जाता है. जिसके साथ पूरा जीवन बिताने का सपना देखा जाए उससे ही कभी ना मिल पाने जैसा इस दुनिया में कोई दर्द नहीं है.  हाल ही में zoom को दिए इंटरव्यू में  को याद करके रो पड़े थे. उन्होंने बताया कि वह हर दिन, हर पल और हर मिनट उन्हें याद करते हैं. श्री देवी के मौत की खबर एक ऐसी चीज है जिसे वो अपने दिमाग से कभी डिलीट नहीं कर पाएंगे.

बोनी कपूर बात करते रो पढ़े :   

मन को हल्का कर देने वाला अहसास ही आपको अपने पार्टनर के जाने के गम से निकालने में मददगार साबित होता है. इसलिए जरूरी है कि अपने दोस्त परिवार से जब भी मौका मिले अपने मन की बात करें.इसमें कोई शक नहीं कि कोई भी आपका दुख कम नहीं कर सकता है. लेकिन जब आप अपने किसी करीबी व्यक्ति से अपने मन की बात करते हैं तो आपको बेहतर महसूस होता है. Laptop : जानें कैसे पुराने डिवाइस में डाल सकते हैं नई जान,बहोत सॉफ्ट चलेगा

सिचुएशन को एक्सेप्ट करे :

इसलिए जरूरी है कि खुद को फिजिकल फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करें, मन को शांत रखने के लिए मेडिटेशन करें. इससे आपको सिचुएशन को एक्सेप्ट करने में मदद मिलती है. मानसिक तौर पर तोड़ देने वाले दुख का असर सिर्फ दिमाग पर ही नहीं बल्कि पूरी सेहत पर पड़ता है.

एक्सप्लोर करें :

ऐसे में जरूरी है कि खुद को पास्ट से निकालने के लिए नयी जगह, नयी हैबिट्स को एक्सप्लोर करें. खुद के लिए संभावनाओं को तलाशें.कई बार पुरानी चीजों को भुलाने के लिए नयी चीजों का सहारा लेना पड़ता है.

ये भी पढ़े : Laptop : जानें कैसे पुराने डिवाइस में डाल सकते हैं नई जान,बहोत सॉफ्ट चलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *