Sunset Astro Tips : किसी को नहीं दो शाम के समय ये चीजें तो जीवन भर पछताएंगे, नहीं होगी भरपाई सालो साल

हिंदू धर्म में हर शुभ काम करने के लिए मुहूर्त निकालते है , वहीं अशुभ समय में कोई भी अच्‍छा काम नहीं करते है , क्‍योंकि गलत समय में किया गया अच्‍छा काम भी है. धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार शाम के समय कुछ काम वर्जित बताए गए हैं. यदि ये काम शाम को किए जाएं तो जीवन में दुख-गरीबी छाने में देर नहीं लगती है. ये काम करने से मां लक्ष्‍मी और अन्‍य देवी-देवता नाराज हो जाते हैं. जिससे घर की बरकत चली जाती है, तरक्‍की रुक जाती है.

आइए जानते हैं कि शाम को कौन से काम नहीं करने चाहिए. 

दूध-दही नहीं देना : 

शाम के समय किसी को दूध, दही, छाछ ना दें. इनका संबंध मां लक्ष्‍मी और शुक्र ग्रह से है. शाम के समय दूध-दही का दान करने से घर की बरकत चली जाती है. इसके अलावा घर की सुख-शांति भी छिन जाती है. 

हल्‍दी नहीं देना : 

शाम के समय और विशेषकर गुरुवार की शाम को भूलकर भी किसी को हल्दी ना दें. हल्‍दी का संबंध देवगुरु बृहस्‍पति और भगवान विष्‍णु से है. इनकी कृपा से जीवन में सुख, सौभाग्‍य, धन-वैभव मिलता है. शाम के समय किसी को हल्‍दी देने से सौभाग्‍य भी दुर्भाग्‍य में बदल जाता है. गरीबी घेर लेती है. 

झाड़ू ना लगाएं शाम में : 

शाम का समय मां लक्ष्‍मी के आगमन का समय होता है. मां लक्ष्‍मी को साफ-सफाई बहुत पसंद है. लिहाजा सूर्यास्‍त से पहले ही घर में झाड़ू लगा लें. शाम या रात को घर में झाड़ू लगाने से घर आई लक्ष्‍मी लौट जाती हैं. ये भी पढ़े : Aviation Industry : यहां मिलेगी इस करियर की पूरी जानकारी, एविएशन फील्ड में hai तो अभी से करें तैयारी

मुख्‍य द्वार पर ना अंधेरा रखें : 

कभी भी शाम के समय घर के मुख्‍य द्वार पर अंधेरा ना रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं. ऐसे घर में कभी बरकत और समृद्धि नहीं रहती है. बल्कि धन की देवी लक्ष्‍मी जी की कृपा पाने के लिए रोजाना सूर्यास्‍त के बाद घर के मुख्‍य द्वार पर दीपक जलाएं. 

नमक और सुई नहीं दे शाम में किसी को : 

शाम के समय नमक और सुई जैसी नुकीली या धारदार चीजें भी किसी को देना अशुभ फल देता है. ऐसी गलती कभी ना करें. शाम को नमक और धारदार चीजें देने से जीवन में परेशानियां बढ़ती हैं, तरक्‍की रुक जाती है. बाधाओं का सामना करना पड़ता है. 

ये भी पढ़े : Aviation Industry : यहां मिलेगी इस करियर की पूरी जानकारी, एविएशन फील्ड में hai तो अभी से करें तैयारी

Leave a comment