सचिन ही नहीं  इन 5 बल्लेबाजों ने एक ही वर्ल्ड कप में जड़े हैं 600+ रन

Image Credit -Internet 

अब तक केवल 5 ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में ही 600+ रन बनाए हैं. आइये जानते है।

Image Credit -Internet 

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में नंबर-1 पर हैं. सचिन ने वर्ल्ड कप 2003 में 673 रन बनाए थे उन्होंने 11 मुकाबलों में 61.18 की औसत से रन जड़े थे.  

1.सचिन तेंदुलकर

Image Credit -Internet

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने वर्ल्ड कप 2007 में 73.22 के औसत से 11 मुकाबलों की 10 पारियों में 659 रन बनाए थे.

2. मैथ्यू हेडन

Image Credit -Internet

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में 9 मैचों की 9 पारियों में कुल 648 रन ठोंके. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 81 का रहा.

3. रोहित शर्मा

Image Credit -Internet

ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी वर्ल्ड कप 2019 में 10 मैचों की 10 पारियों में 647 रन जड़े थे. इस दौरान वॉर्नर का बल्लेबाजी औसत 71.88 रहा था.

4. डेविड वार्नर

Image Credit -Internet

बांग्लादेश के शाकिब अल-हसन ने 8 मैचों की 8 पारियों में 606 रन जड़े. इस दौरान शाकिब का बल्लेबाजी औसत 86.57 रहा था.

5. शाकिब अल-हसन

Image Credit -Internet

ऐसी ही और वेब स्टोरीज देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Image Credit -Internet