इन 10 हथियारों के साथ रहते भारत की ओर कोई आंख भी नहीं उठा सकता

1.सुखोई फाइटर जेट यह एक बार में 8000 किलोग्राम तक हथियार कैरी कर सकता है।  

2.ब्रह्मोस मिसाइल कीमत इसकी गति 208 मैक यानी ध्वनि की क्षमता से 3 गुना तेज है।

3.एनएजी मिसाइल कैरियर । यह फ्लाइट स्पीड 230 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से से 4-5 किलोमीटर तक वार कर सकती है। 

4.आईएएनएस चक्र-2  हपरमाणु क्षमता युक्त रूस निर्मित पनडुब्बी आईएएनएस चक्र-2 नौसेना का बड़ा हथियार है

5.फाल्कोन ऑक्स  यह 360 डिग्री रडार में काम करता है और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड है। यह 400 किलोमीटर दूर तक वाहनों को ट्रैक कर सकता है। 

6.आईएनएस विक्रमादित्य  इंडिया के सबसे बड़े एयरक्रॉफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य का वजह 44,500 टन है। इस एयरक्रॉफ्ट कैरियर को 2013 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था

7.टी-90एस भीष्म  48 टन वजनी इस टैंक में 125 एमएम की स्मूथबोर गन है। इसमें 12.7 एमएम की मशीनगन भी है। जिसे मैनुअली ऑपरेट किया जा सकता है। कमांडर इसे अंदर बैठकर रिमोट से भी कंट्रोल कर सकता है 

8.पी 81 नेपट्यून  यह अपने साथ 120 सोनोबॉयज के साथ 6-8 Mk-54 टारपीडो और अपने पंखों पर 4 हार्पून मिसाइल भी ले जा सकता है 

10.पिनाका  पिनाका एक ऐसी हथियार प्रणाली है जिसका लक्ष्य मौजूदा तोपों के लिए 30 किलोमीटर के दायरे के बाहर पूरक व्यवस्था करना है।