Wavy Line

Petrol सूंघकर मदहोश हो जाती है मारुती ये कार, माइलेज भी 35KM के पार

फोटो सोर्स -इंटरनेट

हम जिस कार की बात कर रहे उसका नाम मारुती सेलेरियो है जो सीएनजी पर 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर करती है.

फोटो सोर्स -इंटरनेट

मारुति सुजुकी सिलेरियो CNG में 1.0-लीटर K10C डुअल-जेट नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 56 hp की पावर और 82.1 Nm का पीक टॉर्क देता है.

फोटो सोर्स -इंटरनेट

यह भारत में सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट सीएनजी कार है. इसका माइलेज 35.60 किमी/किलोग्राम दर्ज किया गया है.

फोटो सोर्स -इंटरनेट

फोटो सोर्स -इंटरनेट

नई Maruti Celerio को कंपनी के फीफ्थ-जनरेशन हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है.

फोटो सोर्स -इंटरनेट

मारुति सुजुकी सिलेरियो में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट समेत कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

फोटो सोर्स -इंटरनेट

नई दिल्ली में मारुति सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी की प्राइस 6.74 लाख है।

फोटो सोर्स -इंटरनेट