लाडली बहनों को 1250 की जगह 1500 देगी सरकार

लाडली बहनों को 1250 की जगह 1500 देगी सरकार

Photo Source -Internet

सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने जन्मदिन के मौके पर लाडली बहना योजना का एलान किया था

Photo Source -Internet

योजना में राशि का ट्रांसफर जून से शुरू हुआ था।

Photo Source -Internet 

सीएम ने कहा कि योजना में 1000 रूपये के स्थान पर क्रमश: 1250, इसके बाद 1500, फिर 1750, फिर दो हजार दिए जाएंगे.

Photo Source -Internet

इसके बाद 2250, फिर 2500 और 2750 करते हुए इस योजना की राशि को तीन हजार रूपए तक बढ़ाया जाएगा.

Photo Source -Internet

इसी तरह बहनों को आने वाले पांच वर्ष में लखपति बनाते हुए लखपति क्लब में शामिल किया जाएगा.

Photo Source -Internet

वही सीएम ने जबलपुर में जनसभा के दौरान योजना में 21 साल से अधिक उम्र की अविवाहित बेटियों को शामिल करने की घोषणा की थी।

Photo Source -Internet

सरकार अब लाडली बहनों को 1250 की जगह 1500 देने की तैयारी में है

Photo Source -Internet

सूत्रों की मानें तो 3 अक्टूबर के शहडोल सम्मेलन में मुख्यमंत्री वर्तमान में दी जा रही राशि 1250 को बढ़ाकर 1500 करने की घोषणा कर सकते है।

Photo Source -Internet

प्रदेश सरकार इस बार लाड़ली बहना के खातों में राशि जल्दी ट्रांसफर करेगी।

Photo Source -Internet