Chai ke Nuksan: चाय पीने के नुकसान

Photo Credit -Social Midea 

चाय की पत्तियों में कैफीन की मात्रा ज़्यादा होती है. यह एक ऐसा पदार्थ है जो शरीर में बेचैनी और थकान बढ़ाता है. 

Photo Credit -Social Midea 

अगर आप चाय ज्यादा पीते हैं तो फिर आपको सीने में जलन हो सकती है. असल में इसमें कैफीन की मात्रा ज्यादा होती है जो एसिड को ट्रिगर करती है. 

Photo Credit -Social Midea 

जितनी चाय की प्याली आपकी दिनचर्या में बढ़ेंगी, उतनी ही आपकी नींद प्रभावित होगी. इसका कारण भी कैफीन कि अधिक मात्रा होती है. 

Photo Credit -Social Midea 

ज्यादा चाय पीने से आयरन की कमी होने लगती है शरीर में. क्योंकि, चाय में मौजूद टैनिन आपके पाचन तंत्र में आयरन के आवशोषण पर बुरा असर डालता है 

Photo Credit -Social Midea 

ज्यादा चाय पीने की वजह से व्यक्ति को पेट की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है. इसमें एसिडिटी और गैस जैसी दिक्कतें शामिल है। 

Photo Credit -Social Midea 

ज्यादा चाय पीने से दांत पीले पड़ सकते हैं और कैविटी की भी समस्या शुरू हो सकती है.  

Photo Credit -Social Midea 

ज्यादा चाय पीने से अनिद्रा की समस्या हो सकती है. ऐसे में फिर आपको स्किन संबंधी समस्या हो सकती है. 

Photo Credit -Social Midea 

चाय के सेवन से डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती हैं, क्योंकि चाय में मौजूद कैफीन शरीर से पानी को सोखता है. 

Photo Credit -Social Midea