Breast Cancer: स्तन कैंसर क्या है?

Breast Cancer: स्तन कैंसर क्या है?

Image Credit -Internet 

ब्रेस्ट कैंसर यानी स्तन कैंसर, कैंसर का ही एक प्रकार है, जो किसी व्यक्ति के स्तनों में पनपता है. 

Image Credit -Internet 

ब्रेस्ट कैंसर एक बहुत ही गंभीर बीमारी है. अगर इसका समय पर पता चल जाए और इलाज मिल जाए तो व्यक्ति स्तन कैंसर से मुक्त हो सकता है. गंभीर स्थिति में स्तनों को हटाना पड़ सकता है.

Image Credit -Internet 

जब ब्रेस्ट सेल म्यूटेट होते हैं और अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगते हैं तो यह इकट्ठा होकर ट्यूमर बन जाते हैं.

Image Credit -Internet 

अन्य कैंसर की तरह ही ब्रेस्ट कैंसर भी आसपास के टिश्यू और शरीर के अन्य अंगों में फैल सकता है. जब ऐसा होता है तो इसे मेटास्टैसिस कहते हैं.

Image Credit -Internet 

ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादातर मामले महिलाओं में ही पाए जाते हैं, लेकिन पुरुषों में भी ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आना कोई बड़ी बात नहीं है.

Image Credit -Internet 

ब्रेस्ट कैंसर के मामले दुनियाभर के सभी देशों की किशोर अवस्था से अधिक उम्र की महिलाओं में पाए गए हैं. लेकिन बुजुर्ग महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं.

Image Credit -Internet 

स्तन कैंसर अक्सर दूध पैदा करने वाली नलिकाओं (Invasive Ductal Carcinoma) में शुरू होता है.

Image Credit -Internet 

ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत ग्रैंड्यूलर टिश्यू यानी लोब्यूल्स (इनवेसिव लोबुलर कार्सिनोमा) और स्तन के भीतर अन्य कोशिकाओं में भी हो सकती है.

Image Credit -Internet 

लक्षण की बात करे तो, स्तन में कोई गांठ महसूस होना, जो आसपास के अन्य उत्तकों से अलग महसूस हो, स्तन के ऊपर की त्वचा में परिवर्तन, स्तन के ऊपर की त्वचा का लाल पड़ना और उस पर गुठलियां सी दिखना।

Image Credit -Internet 

 ऐसी ही और वेब स्टोरीज देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Image Credit -Internet