सितंबर महीने में इन 5 कंपनी की बाइक और स्कूटर की सबसे ज्यादा मांग

Photo Source-Internet

१. हीरो मोटोकॉर्प

१. हीरो मोटोकॉर्प

हीरो की ओर से सितंबर 2023 के दौरान सबसे ज्यादा दो पहिया वाहनों की बिक्री की गई है। कंपनी ने बीते महीने में 519789 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।

Photo Source-Internet

२. होंडा मोटरसाइकिल

होंडा मोटरसाइकिल ने सितंबर 2023 के दौरान 491802 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। इसके साथ ही यह कंपनी सबसे ज्यादा वाहन की बिक्री करने वाली दूसरी कंपनी है।

Photo Source-Internet

३.टीवीएस मोटर्स 

३.टीवीएस मोटर्स 

टीवीएस को इस लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल हुआ है। कंपनी ने बीते महीने में कुल 300493 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।

Photo Source-Internet

४.बजाज मोटर्स 

देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता बजाज इस लिस्ट में चौथे   नंबर पर है। कंपनी ने बीते महीने में कुल 202510 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।

Photo Source-Internet

Photo Source-Internet

५. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया

पांचवें पायदान पर सुजुकी का नंबर रहा। कंपनी ने सितंबर 2023 के दौरान कुल 83798 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।

Photo Source-Internet