Belpatra:  भूलकर भी न करें बेलपत्र से जुड़ी ये गलतियां, जान ले ये नियम। 

Photo Source -internet 

१. बेलपत्र के पत्ते सोमवार के दिन नहीं तोड़ना चाहिए। अगर आप सोमवार की पूजा के लिए बेलपत्र रखना चाह रहे हैं तो एक दिन पहले ही बेलपत्र तोड़कर रख लें।

Photo Source -internet 

२. सोमवार के साथ ही चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी, अमावस्या और संक्रांति के दिन भी बेल पत्र नहीं तोड़ना चाहिए।

Photo Source -internet 

३. मान्यताओं के मुताबिक, चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी, अमावस्या और संक्रांति के दिन बेलपत्र तोड़ने की मनाही होती है।

Photo Source -internet 

४. बेल के पेड़ को कभी नहीं काटना चाहिए, क्योंकि इससे व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां आ जाती हैं।

Photo Source -internet 

५. शिवलिंग पर बेलपत्र को चुनते समय ध्यान रखें कि पत्ता कहीं से भी कटा-फटा न हो और न ही उस पर अधिक धारियां हो।

Photo Source -internet 

६.आपके पास अगर बेलपत्र अधिक नहीं हैं तो आप एक ही बेलपत्र को पानी से धोकर बार-बार चढ़ा सकते हैं।

Photo Source -internet