बिपरजोय से पहले किन 5 साइक्लोन ने मचाई थी तबाही

इमेज क्रेडिट -इंटरनेट 

01-भोला साइक्लोन

01-भोला साइक्लोन

भोला चक्रवात एक विनाशकारी चक्रवात था जिसने 13 नवंबर, 1970 को पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान में बांग्लादेश) और भारत के पश्चिम बंगाल में भी इसका असर पड़ा था। यह अब तक का सबसे घातक उष्णकटिबंधीय चक्रवात और सबसे घातक प्राकृतिक आपदाओं में से एक बना हुआ है। इस तूफान में कम से कम 5 लाख लोगों की जान चली गई थी।

इमेज क्रेडिट -इंटरनेट 

02 - हुगली रिवर साइक्लोन 

02 - हुगली रिवर साइक्लोन 

हुगली रिवर साइक्लोन को इतिहास के सबसे खतरनाक साइक्लोन में से एक माना जाता है. साल 1737 में आने के बाद कलकत्ता और बांग्लादेश में ऐसी तबाही मचाई थी की करीब तीन लाख लोग बेमौत मारे गए थे। इस दौरान बंदरगाहों पर खड़े करीब 20 हजार जहाज बर्बाद हो गए थे।

इमेज क्रेडिट -इंटरनेट 

3. हैपोंग टाइफून

3. हैपोंग टाइफून

हैपोंग तूफान साल 1881 में वियतनाम में आया था इसमें भी काफी बर्बादी हुई थी। इसने करीब 3 लाख लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया। साइक्लोन 27 सितंबर 1881 को शुरू हुआ था और 8 अक्टूबर को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया।

इमेज क्रेडिट -इंटरनेट 

4. कोरिंगा तूफान

4. कोरिंगा तूफान

कोरिंगा च्रकवाती तूफान आंध्र प्रदेश के कोरिंगा में 25 नवंबर 1839 को आए इस तूफान ने करीब 3 लाख लोगों की जिंदगी बर्बाद करके रख दी। इस चक्रवाती तूफान में करीब 25 हजार जहाजों को भी बर्बाद कर दिया।

इमेज क्रेडिट -इंटरनेट 

5.बैकरगंज चक्रवाती तूफान

5.बैकरगंज चक्रवाती तूफान

1876 के बैकरगंज चक्रवाती तूफान ने 29 अक्टूबर से लेकर एक नवंबर 1876 तक  खूब कोहराम मचाया था। इस तूफान में मरनेवालों का आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंच गया था। इस दौरान कई लोग तो उस पानी की तेज रफ्तार में बह गए और कई भूखमरी का शिकार हो गए।

इमेज क्रेडिट -इंटरनेट 

ताज़ा खबरे देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

ताज़ा खबरे देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।