4 .. Hanumandhara, Chitrakut चित्रकुट के पास हनुमानधारा नामक एक छोटा सा स्थान है। यहां, भगवान हनुमान की एक पुरानी मूर्ति एक पहाड़ के सामने वर्षों से खड़ी दिखाई देती है और एक छोटा सा जलस्रोत भी बहता हुआ दिखाई देता है जो इस मूर्ति को छूते हुए नदी में मिलता है।
7 . Mahavir Hanuman Temple, Patna (Bihar) पटना जंक्शन के ठीक सामने भगवान हनुमान का एक प्रसिद्ध मंदिर है जिसे महावीर मंदिर कहा जाता है। उत्तरी भारत में वैष्णो देवी मंदिर के बाद सबसे ज्यादा चढ़ावा इसी मंदिर में आता है। इस मंदिर में हर दिन करीब 1 लाख रुपए जमा होते हैं।