चेहरे पर गुलाब जैसी चमक पाने के लिए लगाए दही और बेसन से बना फेसमास्क

चेहरे पर गुलाब जैसी चमक पाने के लिए लगाए दही और बेसन से बना फेसमास्क चेहरे को साफ करने के लिए सबसे अच्छी चीज है दही और बेसन। इन दोनों चीजों को मिलाकर फेस पर लगाने से डैड स्किन निकल जाती है और रंग साफ हो जाता है।

बेसन और दही से टैनिंग हटाने से लेकर रंग गोरा बनाने तक कई फायदे मिलते हैं।और स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट होती है। चेहरे की साफ-सफाई ठीक से नहीं की जाए तो स्किन गंदी होने लगती है। कुछ लोगों के फेस पर डैड स्किन जमा होने लगती है तो कुछ लोगों के चेहरे पर ब्लैक हेड्स होने लगते हैं। गर्मी में चेहरे का रंग भी फीका और  धूप में स्किन टैन होती है। आप गोरा रंग, गुलाबी गाल और साफ त्वचा पाना चाहते हैं तो चेहरे पर दही और बेसन का इस्तेमाल करें। 

यह भी पढ़े :Paddy cultivation : बदलते मौसम में करे संडा विधि से धान की खेती ,कम लागत में होगा अधिक उत्पादन

चेहरे पर गुलाब जैसी चमक पाने के लिए लगाए दही और बेसन से बना फेसमास्क

फायदे

टैनिंग हटाए

  • दही और बेसन मिलाकर लगाने से स्किन की टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं। गर्मियों में हफ्ते में 1 बार कम से कम इसका इस्तेमाल करें।

एक्सफोलिएट

  • बेसन और दही को लगाने से एक नेचुरल एक्सफोलिएटिंग एजेंट का काम करता है। इससे स्किन सेल्स रिमूव होती है और दही में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है स्किन के रंग को साफ करता है और ग्लोइंग बनता है।

चेहरे पर दही और बेसन का ऐसे करे इस्तेमाल

  1. इसे लगाने के लिए 2 बड़े चम्मच बेसन लें,और बेसन में 1-2 चम्मच दही मिला लें।
  2. साथ ही इसमें थोड़ा शहद मिलाकर एक पेस्ट जैसा बना लें।
  3. अब चेहरे को साफ कर लें और मेकअप हटा लें।
  4. फेस पर बेसन और दही का ये पेस्ट लगाएं और थोड़ी देर लगा रहने हैं।
  5. हल्का सूखने लगे तो इसे उंगलियों की मदद से मलते हुए स्क्रब करें।
  6. कम से कम 5 मिनट तक स्क्रब करे।
  7. अब चेहरे को साफ ठंडे पानी से धो लें।
  8. फेस को सुखाकर लोशन या क्रीम अप्लाई कर लें।

यह भी पढ़े :यूनिक तरीके से बनाएं तंदूरी नान मिलेगा ढाबे वाला स्‍वाद ,जाने बनाने का आसान तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *