डैमेज और ड्राई हेयर से छुटकारा देगा कद्दू के बीज और विटामिन-ई ऑयल से बना , ये हेयर मास्क

डैमेज और ड्राई हेयर से छुटकारा देगा कद्दू के बीज और विटामिन-ई ऑयल से बना , ये हेयर मास्क अपने बालों को नेचुरली काला, लंबा व घना बनाना चाहते हैं तो कद्दू के बीज और विटामिन ई ऑयल की मदद से हेयर मास्क बनाकर अप्लाई कर सकते हैं। जो बालो को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है।

बालो को नेचुरल बनाने के लिए बेहतर तरीके से ख्याल रखा जा सकता है। काले, लंबे और घने बाल पाने के लिए हम सभी कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करते हैं। जबकि मसलन, आप बालों को लंबा, घना, हेल्दी और सिल्की बनाने के लिए कद्दू के बीज और विटामिन ई ऑयल की मदद से हेयर मास्क बना सकते हैं।जो बालो को खूबसूरत बनाने में मदद करता है।

यह भी पढ़े : Vat Savitri Mehndi Designs 2024 : वट सावित्री की ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस पर चढ़ेगा पति का प्यार ,देखे लेटेस्ट डिज़ाइन

डैमेज और ड्राई हेयर से छुटकारा देगा कद्दू के बीज और विटामिन-ई ऑयल से बना , ये हेयर मास्क

कद्दू के बीज विटामिन ई एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है ,साथ ही इसमें जिंक, मैग्नीशियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट और आवश्यक फैटी एसिड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। जो स्वस्थ बालों के विकास के लिए आवश्यक है। घर पर कद्दू के बीज और विटामिन ई ऑयल से हेयर मास्क बनाकर अप्लाई किया जाए तो इससे बालों में शाइन तो आती है। साथ ही बालों के झड़ने की समस्या दूर होती है। यह बालों को मजबूती प्रदान करके उनकी ग्रोथ में भी मददगार है।

हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री

  • 1/4 कप एलोवेरा जेल
  • 2 बड़े चम्मच विटामिन ई तेल
  • 1/4 कप कद्दू के बीज

बनाने का तरीका

  1. सबसे पहले कद्दू के बीजों को बारीक पीसकर उनका पाउडर बना लें।
  2. पाउडर को एक कटोरी में निकाल कर उसमें विटामिन ई तेल और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  3. अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाकर अच्छी तरह से मसाज करे।
  4. आधे घंटे के लिए अब ऐसे ही छोड़ दें।
  5. अब पानी से बालों को क्लीन करके शैम्पू करें।

यह भी पढ़े :Munjya Movie Review : फिल्म ‘मुंज्या’ में देखने मिलेगा हॉरर और कॉमेडी का भरपूर डबल डोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *