बारिश के मौसम में CAR की देखभाल में बड़े काम आएंगे ये टिप्स

बारिश के मौसम में CAR की देखभाल में बड़े काम आएंगे ये टिप्स बारिश के मौसम में हमेशा गीली सड़कें, कीचड़ भरे पैच और लगातार ट्रैफ़िक जाम होते है। और इस स्थिति में कार में कोई न परेशानी आती ही है ,अगर आप आप ऐसा नहीं चाहते है तो इसके लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना जरुरी है।बारिश के मौसम में कार का खास ध्यान रखना होता है ,साथ ही सफर के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कार को बारिश के मौसम में बिना किसी परेशानियों के चलाने के लिए खास बातो का ध्यान रखना चाहिए ,जिससे सफर के दौरान कोई परेशानी न हो।बारिश के दौरन हमेशा ट्रैफ़िक जाम होता है। बारिस में अक्सर कार में मौजूद छोटे दरारों और गैप में कीचड़, गंदगी और पानी जमा हो जाता है जिसकी वजह से इसमें जंग लगने की सम्भावना होती है।

यह भी पढ़े :होम लोन ट्रांसफर करने से पहले जान ले ये बाते

बारिश के मौसम में CAR की देखभाल में बड़े काम आएंगे ये टिप्स

डोर वाइज़र का उपयोग

बारिश में कार में डोर का इस्तेमाल करने से ड्राइव करते समय केबिन में घुसने वाला बारिश का पानी की वजह से किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। कार में डोर वाइज़र ठीक से काम कर रहा है या नहीं इसे सुनिश्चित कर ले । इससे बारिश का पानी कार के केबिन से बाहर ही रहता है।

विजिबिलिटी बढ़ाने पर

खराब विजिबिलिटी एक तरह का जोखिम होता है। जैसे ही मॉनसून शुरू होता है, सुनिश्चित कर ले कि कार की हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स की सही कंडीशन हों। अगर सही नहीं है तो इसके लिए कार की कंपनी से नई लाइट से बदलें जा सकते है ,ताकि सड़क पर बेहतर दृश्यता मिले ,और हादसे से बचा जा सके।साथ ही विजिबिलिटी के लिए कार के वाइपर ब्लेड का भी सही होना अति आवश्यक है।

कार को जंग लगने से बचाये

बारिश में कार का अंडरबॉडी पानी के संपर्क में आने लगता है, यह बारिश के कारण हो या पानी से भरी सड़कों के कारण। इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। अगर इस तरह की लापरवाही करते है ,तो कार में जंग लगने की सम्भावना है। और यह कार की बॉडी को गंभीर नुकसान पहुँचता है। एंटी-रस्ट कोटिंग इसे रोकने में काफी हद तक मदद करती है।

ब्रेक की जांच

बारिश के मौसम में अक्सर सड़कें गीली और फिसलन भरी होती हैं। ऐसे में सड़कों पर, कार के ब्रेक सही होना आपके लिए रक्षक का काम करते है। बारिश में लंबी ड्राइव के लिए सड़क पर उतरने से पहले किसी भी तरह के लैग या घिसे हुए कम्पोनेंट की जांच कराये।

यह भी पढ़े :Hyundai की नई Inster कार अपनी पावरफुल रेंज के साथ मारेगी जबरदस्त एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *