16 सितंबर से बदल जाएगा iPhone चलाने का तरीका! बस आपके पास होना चाहिए ये डिवाइस

ऐप्पल ने अपनी आईफोन 16 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर दी है. यह सीरीज़ चार मॉडलों से बनी है – आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स. सभी चार आईफोन 20 सितंबर से उपलब्ध होंगे. आईफोन लॉन्च के बाद, Apple ने अपने लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम – आईओएस 18 के रिलीज होने की तारीख की घोषणा की है.

आईफोन्स में मिलेगा iOS 18 :

iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro Max, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone SE 3rd Generation, iPhone SE 2nd Generation

iOS 18 के फीचर्स :

iOS 18 में, iPhone यूजर्स को अब ऐप्स को एक जगह से दूसरी जगह खींच-टॉप कर सकते हैं. आप होम स्क्रीन पर जहां चाहें वहां ऐप्स और विजेट्स रख सकते हैं. लॉक स्क्रीन के नीचे के बटन भी कस्टमाइज़ कर सकते हैं और कंट्रोल सेंटर में जल्दी से एक्सेस कर सकते हैं.

फोटो ऐप अब आपके फोटो को ऑटोमैटिकली क्लासिफाई करता है, तो आपको अपने पसंदीदा फोटो ढूंढने में आसानी होगी. मेल ऐप अब ईमेल को कैटेगरी में सॉर्ट करता है और iMessage में नए टेक्स्ट इफेक्ट्स भी हैं, जिससे आप अपने मैसेज को और मज़ेदार बना सकते हैं. iOS 18 में Apple Intelligence नाम का एक नया पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम पेश किया गया है जो iPhone, iPad और Mac के लिए बनाया गया है. 

ये भी पढ़े : शाहरुख खान ने कटवा डाले अपने लंबे-लंबे बाल, नए लुक में लगे और भी ‘जवान’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *