Royal Enfield Yamaha : के मॉडल शामिल स्टाइलिश और फीचर्स लोडेड बाइक

Royal Enfield Classic 350 में J-सीरीज इंजन लगा है. बाइक के डिजाइन को मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलाइट के साथ डिजाइन किया गया है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 2,24,755 रुपये से शुरू है.

Royal Enfield Hunter 350 भी एक दमदार बाइक है. इस बाइक के आठ कलर वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1,49,900 रुपये है.

यामाहा R15 V4 में 155 cc LC V4 SOHC FI इंजन लगा है, जिससे 10,000 rpm पर 13.5 kW की पावर मिलती है और 7,500 rpm पर 14.2 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1,83,154 रुपये है.

Yamaha MT-15 V2 में 155 cc LC 4V FI इंजन लगा है. इस बाइक के आठ कलर वेरिएंट मार्केट में मौजूद है. यामाहा की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1,72,700 रुपये है.

पल्सर NS400Z में चार राइड मोड मौजूद हैं. ये बाइक 40 PS की पावर देती है. इस बाइक में ब्लूटूथ एनेबल एलसीडी कंसोल लगा है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1.85 लाख रुपये है.

तीन लाख रुपये की रेंज में यामाहा और रॉयल एनफील्ड के कई मॉडल शामिल हैं.

ये भी पढ़े : VIVO X100 Ultra : शानदार फीचर के साथ लॉन्च हुआ वीवो का ये तगड़ा फोन, 200MP टेलिफोटो लेंस के साथ मिलते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *