गर्मी में लॉन्ग ड्राइव पर जानें का है प्लान? सिर्फ 200 रुपये खर्च कर सफर को बना सकते हैं सुरक्षित

इस बार गर्मियों के मौसम में तापमान काफी ज्यादा है. ऐसे में कई शहरों में तापमान 44 से 52 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है. जिससे बाइक चलाने वालों के साथ-साथ कार चलाने वाले लोग भी गर्मी से काफी परेशान हैं. इस मौसम में तो गर्मी के कारण गाड़ियों के टायर फटने के कई सारे मामले देखने को मिलते हैं.

गर्मी के कारण में टायर के अंदर की हवा तेजी से फैलने लगती है जिससे टायर तेजी से ब्लास्ट हो जाता है. आप भी इस भयंकर गर्मी में गाड़ी लेकर कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाने का विचार करने वाले हैं तो ज्यादा सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. अधिकतर देखा जाता है कि भी जब भी आप सड़क किनारे गाड़ी का एयर प्रेशर चेक करवाते हैं तो टायर में नार्मल हवा भर दिया जाता है.

नॉर्मल एयर भरा हुआ टायर ज्यादा गर्मी के कारण फट सकता है. कई बार ऐसे होता है कि खड़ी गाड़ी का टायर भी अचानक से फट जाता है. ये इसलिए होता है क्योंकि वातावरण में गर्मी के चलते टायर के अंदर की नॉर्मल हवा तेजी से फैलने लगती है. ज्यादा गर्म मौसम के कारण टायर में हवा के फैलने से ब्लास्ट भी हो जाता है.

गाड़ी होगी सुरक्षित :

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि आप 200 रुपये खर्च करके अपनी गाड़ी के टायरों को काफी सुरक्षित रख सकते हैं. आपको बस ये करना है कि आपको अपनी गाड़ी के टायरों में नॉर्मल हवा की जगह नाइट्रोजन गैस भरवानी है. नाइट्रोजन गैस टायर के लिए बेहद अच्छा होता है क्योंकि ये गर्मी के कारण ज्यादा फैलता नहीं है और इससे टायर की लाइफ भी बढ़ जाती है. 

नाइट्रोजन का खर्चा :

टायर में नाइट्रोजन डलवाने का खर्च सामान्य टायर से थोड़ा ज्यादा होता है. कार के चारों ओर टायर में नाइट्रोजन डलवाने का खर्च मात्र 200 रुपये के आस-पास पड़ता है, जबकि बाइक और स्कूटर के टायर में 80-100 रुपये का खर्च होता है. आप अगर पहले से नाइट्रोजन डलवा रहे हैं और केवल आप को बस टॉप-अप करना होगा तो इससे आप का 40-50 रुपये ही खर्च होगा.

नाइट्रोजन में एयर मिक्स :

अगर गाड़ी के टायर में पहले से एयर है तो उसमें नाइट्रोजन न ही डलवाएं. ऐसा करने से आपको नाइट्रोजन गैस का कोई फायदा नहीं मिलेगा. नाइट्रोजन डलवाने से पहले टायर में से एयर को पूरी तरह निकाल देना ही बेहतर होता है. नाइट्रोजन की सबसे बड़ी खासियत ये होती है ये गर्मी में भी काफी ठंडा रहता है और टायर इससे हल्के रहते हैं जिसके चलते माइलेज अच्छा मिलता है.

ये भी पढ़े : धमाकेदार ऑफर्स के साथ छा रहा है Tecno Pova 6 Pro का 5G स्मार्टफोन ,आज ही ख़रीद लाये कही मौका निकल न जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *