गुरु पूर्णिमा के दिन कुंडली में गुरु दोष को दूर करने के लिए करें ये उपाय

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) का पर्व साल 2024 में 21 जुलाई 2024, रविवार के दिन मनाया जाएगा. यह पर्व हर साल आषाढ़ माह (Ashadh Purnima) की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन महाकाव्य महाभारत के रचियता वेद व्यास जी के जन्मोत्सव के रुप में मनाया जाता है.

गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध को दर्शाता है. गुरु पूर्णिमा के दिन कुंडली में गुरु की स्थिति अगर कमजोर हैं तो इस दिन उपाय कर आप कुंडली में गुरु की कमजोर स्थिति को मजबूत कर सकते हैं.

कुंडली में गुरुदोष व्यक्ति  को विभिन्न प्रकार की परेशानियां देता है. इस दोष से मुक्ति पाने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन किए गए उपाय आपके जीवन में तरक्की ला सकते हैं. जानते हैं गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन किन उपाय (Upay) को करने से  नौकरी, करियर, बिजनेस , शिक्षा के क्षेत्र में आपकी तरक्की पा सकते हैं.

गुरु पूर्णिमा तिथि :

  • आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि 20 जुलाई, शनिवार के दिन शाम 5.59 मिनट पर लग जाएगी.
  • इस तिथि का समापन 21 जुलाई, रविवार को दोपहर 3.46 मिनट पर होगा.
  • इसी कारण पूर्णिमा का व्रत 21 जुलाई, 2024 रविवार के दिन रखा जाएगा.

गुरु पूर्णिमा पर बनने वाले राजयोग : 

गुरु पूर्णिमा के दिन कई राजयोग का निर्माण हो रहा है, इस दिन बनने वाले योग में 

  • शश राजयोग
    राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में होने से शश राजयोग का निर्माण हो रहा है.
  • कुबेर राजयोग
    गुरु के वृषभ राशि में रहने से कुबेर राजयोग बन रहा है.
  • शुक्रादित्य योग
    कर्क राशि में सूर्य और शुक्र विराजमान होने से दोनों ग्रहों की युति से शुक्रादित्य योग बन रहा है.
  • षडाष्टक योग
    सूर्य और शनि षडाष्टक योग का निर्माण कर रहे हैं.

गुरु पूर्णिमा पर किए जाने वाले उपाय :

  • गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान श्री हरि विष्णु जी की आराधना करें, साथ ही विष्णु जी की आरती करें.
  • गुरु यंत्र को पीले रंग के कपड़े पर स्थापित करें. और गुरु यंत्र मंत्र का 108 बार जाप करें.
  • इस दिन व्रत करें. ऐसा करने से गुरुदोष से मुक्ति मिलती है.
  • इस दिन पीपले वस्त्र धारण करें और बृहस्पति से जुड़ी चीजों का दान करें.
  • जरुरतमंदों को पीले रंग के कपड़े, चने की दाल, घी, गुड़, चावल, पीली मिठाई का दान दें.
  • गुरु पूर्णिमा के दिन विष्णु जी की आरती करें और पूजा के बाद केले का प्रसाद का वितरण करें.

ये भी पढ़े : Cholesterol : रोज खाएं साल भर बिकने वाला ये फल, पिघलने लगेगा नसों में भरा पीला फैट, कोलेस्ट्रॉल कम करने का आसान तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *