B4D ड्यूल इंजन के साथ Nissan ने लॉन्च की New Nissan Magnite, जानिए क्या है? इसकी खासियत

B4D ड्यूल इंजन के साथ Nissan ने लॉन्च की New Nissan Magnite, जानिए क्या है? इसकी खासियत, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज हमारे इसमें आर्टिकल में जैसा कि आप सभी को बता दे कि आजकल भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में फोर व्हीलर निर्माता कंपनियां लगातार दिनों दिन एक से बढ़कर एक नई नई फोर व्हीलर गाडियां लांच कर रही है। ऐसे में Nissan कंपनी ने भी अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एक लग्जरी फोर व्हीलर भारतीय मार्केट में लॉन्च की है। जिसका नाम New Nissan Magnite है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से…

यह भी पढ़े :नई मेट्रो लाइन को म‍िली मंजूरी, द‍िल्‍ली-नोएडा वालों को यूपी सरकार की एक और सौगात

New Nissan Magnite स्पेसिफिकेशन

दोस्तो अब इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो New Nissan Magnite में आपको 7 इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वायरलेस एड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले,पावर स्टीयरिंग,पावर विंडोफ्रंट, ABS, AC, ड्यूल एयरबैग, स्वचालित जलवायु नियंत्रक, फॉग लैंप, संगीत सुनंने के लिए JBL साउंड सिस्टम, डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे कई प्रकार के ब्रांडेड फीचर से देखने को मिल जाते हैं।

B4D ड्यूल इंजन के साथ Nissan ने लॉन्च की New Nissan Magnite, जानिए क्या है? इसकी खासियत

New Nissan Magnite का पावरफूल इंजन

दोस्तों अब इसमें मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो New Nissan Magnite मैं आपको 999 सीसी का 1 B4D ड्यूल VVT 1.0 लीटर वाला दमदार पेट्रोल इंजन दिया है जो किया इंजन 72 Ps की अधिकतम पावर और 96 nm का टॉर्क जनरेट करने की शक्ति रखता है.

यह भी पढ़े :CBSE Workshops 2024 : CBSE स्टूडेंट्स, पैरंट्स और टीचर्स के लिए करियर डेवलपमेंट पर घर बैठे करा रहा वर्कशॉप, ये रहीं पूरी डिटेल

New Nissan Magnite कीमत

दोस्तों अब इसकी कीमत के बारे में बात की जाए तो Nisaan कंपनी ने अपनी नई New Nissan Magnite कि भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स शोरूम की मतलब भाग 11.02 लाख रुपए के आसपास रखी है। आपको बता दे कि इस कार का मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति, सुजुकी ब्रेजा जैसी धाकड़ कारों से होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *